home page

Divorce Story - पत्नी के Email ने बचा लिया रिश्ता, वापिस लौट आया पति

ऑस्ट्रेलिया में एक यूनीक स्टोरी देखने को मिली. एक कपल जो कई सालों पहले अलग हो रहा था उसने दोबारा शादी कर ली. पत्नी के ईमेल भेजने के छह महीने बाद पति ने जवाब दिया और दोनों की दूरियां फिर से कम हो गईं.

 | 
Divorce Story - पत्नी के Email ने बचा लिया रिश्ता, वापिस लौट आया पति

HR Breaking News, Digital Desk-   कहते हैं कि प्यार कभी खत्म नहीं होता क्योंकि ये दिमाग से नहीं दिल से होता है. कई बार आप कोई रिश्ता खत्म भी करना चाहें तो उसकी चीजें बार-बार लौटकर आपको उसकी याद दिलाती हैं. अगर समझदारी के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाया जाए तो आपके हाथ कभी निराशा नहीं लगती. ऐसी ही कहानी है ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े की. इनकी ये अनोखी लव स्टोरी आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

साल 2004 में इनकी शादी हुई, 2015 में तलाक हो गया और फिर 2019 में ईमेल एक्सचेंज की वजह से उन्होंने दोबारा शादी कर ली. 2015 में तलाक लेने के बाद, डेनियल कर्टिस और टिम कर्टिस ने दो साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की, लेकिन डेनियल ने 2017 में टिम को एक ई-मेल भेजा था. उसने अपने पूर्व पति की सराहना की कि उसने  बच्चों को साथ में पालने में कैसे उसकी मदद की. इसके बाद दोनों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया और दोनों को फिर से प्यार हो गया. उन्होंने 2019 में फिर से शादी कर ली.

कैसे हुई मुलाकात?


डेनियल कर्टिस ने हाल ही में न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया से अपनी शादी के बारे में बात की थी. डेनियल ने न्यूज आउटलेट को बताया कि वह 9 जनवरी 2002 को ऑनलाइन डेटिंग के माध्यम से अपने पति टिम कर्टिस से मिलीं. टिम ने 9 अप्रैल, 2003 को लंबी चैटिंग और डिनर डेट के बाद उसे प्रपोज किया. डेनियल ने कहा, "जनवरी 2004 में अपनी फर्स्ट डेट के ठीक दो साल बाद, उन्होंने एक फेयरी टेल जैसी सेरेमनी में शादी कर ली टिम ने आधिकारिक तौर पर 18 महीने बाद डेनियल के बच्चों को गोद लिया." न्यूज आउटलेट ने बताया, "2012 में वैश्विक वित्तीय संकट से का प्रभाव इन पर पड़ा और जल्द ही उनका कम्यूनिकेशन टूट गया. 2015 में ये अलग हो गए.''

ईमेल में मांगी माफी-


दोबारा शादी के बारे में बात करते हुए, डेनियल कर्टिस ने ऑनलाइन अखबार को बताया कि 2017 में, उसने अपने काउंसलर की मदद से महसूस किया कि अगर उसे कभी शांति मिलेगी, तो उसे टिम और खुद को माफ करने की जरूरत है. इसलिए, उसने उसे एक ईमेल लिखा." डेनियल ने कहा, "मैंने शादी टूटने में अपने हिस्से की जिम्मेदारी ली और  कहा कि मैं उसे धन्यवाद देती हूं कि उसने बच्चों को पालने में मेरी मदद की. छह महीने बाद मैं जवाब देखकर चकित रह गई." उन्होंने जवाब में लिखा था, "हम व्यक्तिगत रूप से क्यों नहीं मिलते और इसके बारे में बात करते हैं?"