home page

Extra Marital Affair: दूल्हे को साली से हुआ इश्क, फिर कर डाला ये काम

एक्स्टा मैरिटल अफेयर के मामले तो आए दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने अया है जिसमें दूल्हे को साली से प्यार हो गया। दूल्हा-दुल्हन को छोड़कर साली के साथ फरार हो गया। जाने पूरा मामला-  

 | 
Extra Marital Affair: दूल्हे को साली से हुआ इश्क, फिर कर डाला ये काम

HR Breaking News (ब्यूरो)। दूल्हे-दुल्हन और फिर शादियों में होने वाले विवादों के बीच एक और बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दूल्हा अपनी छोटी साली के साथ फरार हो गया. यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा की है जहां एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन से लव मैरिज की थी और साथ जीने मरने की कसम खाई थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वह दुल्हन को छोड़कर अपनी छोटी साली के साथ फरार हो गया।

ये भी पढ़ें :  मैंने पति के दोस्त के साथ बनाया रिलेशन, नहीं हो रहा कोई पछतावा

दूल्हे ने दुल्हन ने की थी लव मैरिज


दरअसल, यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की है. यहां के कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेमिका से लवमैरिज के बाद जीजा छोटी साली पर फिदा हो गया और उसी के साथ फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक करीब छह महीने पहले यहां के रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से शादी की थी और वे दोनों साथ में रह रहे थे।


छोटी साली से हो गया प्रेम प्रसंग


इसी बीच दूल्हे का छोटी साली से प्रेम प्रसंग हो गया. यह सब तब हुआ जब ससुराल में आना-जाना शुरू होने पर युवक का दिल छोटी साली पर आ गया. हाल ही में दो दिन पहले ससुराल पहुंचा युवक अपनी साली को लेकर शहर से फरार हो गया. जब इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया. पति संग बहन के फरार होने की जानकारी पर गुस्साकर पत्नी ने ससुराल और मायके दोनों छोड़ दिया।

पंचायत ने सुनाया यह फैसला!

ये भी पढ़ें : पति- पत्नी हर रोज करें ये 4 काम, रिश्ते में कभी नहीं आएगी दरार


वह अपनी एक सहेली के यहां पहुंच गई और किसी से भी बात करना बंद कर दिया. उधर दोनों परिवारों के बीच तनातनी का माहौल भी हो गया. घटना को लेकर पंचायत में यह तय हुआ कि युएव्क पत्नी को तलाक देकर साली से विवाह करेगा. इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस को दूर रखा. प्रेमी युगल की भी इच्छा यही थी जो फैसला पंचायत ने सुनाया. बताया जा रहा है कि परिवार द्वारा विवाहिता को समझाने का प्रयास चल रहा है।