home page

FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक ने किया FD रेट में जबरदस्त इजाफा, निवेशक हो गए मालामाल

FD Rates Hike: रेपो रेट में इजाफा होने के बाद तकरीबन सभी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों के साथ फिक्सड डिपॉजिट दरों इजाफा कर रहे हैं। इस लिस्ट एक और प्राइवेट बैंक का नाम भी जुड़ चुका है। इस बैंक ने FD की दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया है। जानें पूरी जानकारी..
 | 
 इस प्राइवेट बैंक ने किया FD रेट में जबरदस्त इजाफा, निवेशक हो गए मालामाल 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): RBI की ओर से पिछले समय रेपो रेट में इजाफा करने के बाद लगातार सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने सावधि जमा यानि फिक्स्ड डिपॉजिट्स(Fixed Deposits) और बचत खाते की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब इस लिस्ट में एक और निजी बैंक का नाम जुड़ गया है। ये बैंक कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)। कर्नाटक बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू होगी। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। 

इसे भी देखें : RBI ने 8 और बैंकों पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया मोटा जुर्माना, देखें कहीं आपका खाता तो नहीं!

बैंक सामान्य नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 6.20 फीसदी तक बंपर ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो बैंक उन्हें 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है। ऐसे में सीनियर सिटीजन को 6.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर की एफडी स्कीम्स (FD Rates Hike) ऑफर करता है। बैंक 3.40 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आइए हम आपको अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

Read Also:  ज्यादा बैंकों में खाता है तो हो जाइए अलर्ट, बैंक कर सकता है ये बड़ी कारवाई

2 करोड़ रुपये से कम के FD पर मिलने वाला ब्याज-

  • 7-45 दिन की एफडी-3.40 फीसदी
  • 46-90 दिन की एफडी-4.90 फीसदी
  • 91-364 दिन की एफडी-5.00 फीसदी
  • 1 साल की एफडी-6.20 फीसदी
  • 1 से 2 साल की एफडी-5.50 फीसदी
  • 2 से 5 साल की एफडी-5.65 फीसदी
  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.70 फीसदी

 

और देखें: FD खाता धारकों की दो बड़े सरकारी बैंकों ने कर दी बल्ले-बल्ले, नई ब्याज दरें आज से लागू


कर्नाटक बैंक ने एक शानदार स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के मुताबिक 75 हफ्तों की एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है। इस स्कीम को बैंक ने आजादी के अमृत महोत्सव पर लॉन्च किया है। यह स्कीम एक सीमित समय सीमा के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं सभी एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है।