Hitech Railway Station : सुविधाओं में Airport को भी पीछे छोड़ता है ये पहला हाईटेक रेलवे स्टेशन
Hitech Railway Station : आपने एयरपोर्ट की सुविधाओं को तो देखा ही होगा। देखा नहीं तो सुना तो होगी ही। लेकिन अगर हम कहें की देश का एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जो सुविधाओं में एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ता है तो आप यकीन नहीं करेंगे। परंतु ये सच है कि देश का एक रेलवे स्टेशन ऐसा है जहां वो सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जोकि हर एयरपोर्ट पर भी नहीं मिलती।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। भोपाल भारतीय रेल ने भारत का पहला विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन (railway station) शुरू कर दिया है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) । मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल शहर में अत्याधुनिक हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 450 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मोड में बनाया गया है। इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री ने किया था। इसका (IRSDC) द्वारा नवीनीकरण किया गया है।
ये भी जानिये Gold Price: 5300 रुपये घटा सोना, 30 हजार रुपये से कम में करें 10 ग्राम की खरीदारी
यहां मिलती हैं ये सुविधाएं
इस railway station पर कई आधुनिक सुविधाएं है। जैसे ‘आगमन और प्रस्थान के आधार पर यात्रियों का अलगाव’, प्लेटफॉर्म, लाउंज (Lounge) , कॉनकोर्स (Concourse) के साथ-साथ डॉर्मिटरी और रिटायरिंग रूम (Dormitories and retiring rooms) में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग के साथ-साथ दिव्यांगों के अनुकूल सुविधाएं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सुविधा यहां उपलब्ध है।
यै भी जानिये FD Rates : PNB के ग्राहकों की चमकी किस्मत, बैंक ने किया ये बड़ा ऐलान
एयरपोर्ट पर भी नहीं मिलती इतनी सुविधा
रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) को नवीनतम सुरक्षा, सुरक्षा और सूचना सुविधाओं (अग्नि सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, पर्यवेक्षी नियंत्रण (supervisory control) और डेटा अधिग्रहण (data acquisition) , एक्सेस कंट्रोल, पीए सिस्टम, स्कैनिंग मशीन, आधुनिक साइनेज (modern signage) और सूचना डिस्प्ले से लैस किया है। ऊर्जा-कुशल उपकरण (energy efficient equipment) , सौर ऊर्जा, पुन: उपयोग के लिए अपशिष्ट जल उपचार (waste water treatment) के उपयोग के साथ LEED ‘ग्रीन बिल्डिंग’ मानदंडों के अनुसार इस रेलवे स्टेशन को बनाया गया है।
एक और रेलवे स्टेशन को दिया जाएगा मॉर्डन लुक
हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए मुफ्त वाई-फाई (Free Wi-Fi for Travelers) की सुविधा दी गई है। पुनर्निर्मित (renovated) हवाई अड्डा जैसा हबीबगंज रेलवे स्टेशन जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन के अनुरूप तैयार किया गया है। इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railways) के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को भी गांधीनगर रेलवे और शहरी विकास (गरुड़) द्वारा विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास का काम जारी है।
सुरक्षा के भी हैं कड़े इंतजाम
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा (railway security) के कड़े इंतजाम किये गए हैं। तक़रीबन 4 लाख स्कवायर फीट के क्षेत्रफल में फैले रेलवे स्टेशन पर पूरे 170 CCTV कैमरे लगाए हैं। जो स्टेशन के चप्प्पे-चप्पे की निगरानी रखेंगे। हाई रेसोल्यूशन वाले इस सीसीटीवी कैमरों की लाइव रिकॉर्डिंग सर्विलेंस रूम में 24 घंटे होती रहेगी ।
