home page

Delhi-NCR के यात्रियों के लिए जरूरी सुचना, इस दिन से चलेंगी ये 28 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट

Indian Railway : ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है अब रेलवे ने लोकल ट्रेनों को लेकर बड़ा ऐलान किया है कोरोना काल(corona period) में बंद हुई ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी जानकारी

 | 
Delhi-NCR के यात्रियों के लिए जरूरी सुचना, इस दिन से चलेंगी ये 28 स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट

HR Breaking News (ब्यूरो) : लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains)के बाद अब पिछले लगभग ढाई वर्षों से बंद लोकल ट्रेनों(Local Train) का परिचालन शुरू किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से इनकी घोषणा की जा रही है। उत्तर रेलवे (Northern Railway)ने 65 अन्य लोकल ट्रेनें और आठ एक्सप्रेस ट्रेनें(eight express trains) चलाने की घोषणा की है। इनमें से 28 ट्रेनें दिल्ली एनसीआर(Delhi-NCR) के अन्य शहरों से चलेंगी।

 

ये भी जानिये : बुलेट ट्रेन से भी तेज दौड़ेगी वंदे भारत, 4 घंटे में तय होगी 1 हजार किमी की दूरी

 


इन सभी को फिलहाल अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेन का दर्जा देकर चलाने का फैसला किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों(Daily Passengers) को आने जाने में हो रही परेशानी दूर होगी लेकिन उन्हें एक्सप्रेस का किराया(Express Fare) देना पड़ेगा। बृहस्पतिवार को घोषित अधिकांश ट्रेनें सितंबर(September) के पहले सप्ताह से पटरी पर लौटेंगी।


इन शहरों से चलेंगी ये ट्रेनें, आइए जानते हैं विस्तार से 

पुरानी दिल्ली-हिसार (04351)- एक सितंबर

हिसार-पुरानी दिल्ली (04352)- दो सितंबर
पुरानी दिल्ली- भिवानी (04969)- दो सितंबर

जींद-पुरानी दिल्ली (04982)- एक सितंबर

गाजियाबाद-नई दिल्ली (04951)- एक सितंबर

नई दिल्ली-अलीगढ़ (04908)- एक सितंबर

अलीगढ़-पुरानी दिल्ली (04931)- दो सितंबर

पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद (04940)- दो सितंबर

शकूरबस्ती-पलवल (04408)- दो सितंबर

पुरानी दिल्ली-अलीगढ़ (04930)- दो सितंबर

अलीगढ़-पुरानी दिल्ली (04929)- तीन सितंबर
नई दिल्ली-कोसी कलां (04916)- एक सितंबर

शकूरबस्ती-दनकौर (04939)- एक सितंबर

पुरानी दिल्ली-पानीपत (04583)- एक सितंबर

पानीपत-पुरानी दिल्ली (04588)- एक सितंबर

पलवल-शकूरबस्ती (04421)- दो सितंबर

पलवल-शकूरबस्ती (04445)- नौ अगस्त

ये भी जानिये : खुशखबरी! अब ट्रेन में नहीं लिए जाएंगे ज्यादा पैसे, लिया गया ये फैसला

-एक सितंबर से पुरानी दिल्ली-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (14023/14024) भी चलने लगेगी।

कोरोना (Corona)के समय रेलवे की सभी ट्रेनें बंद हो गई थी। अब धीरे-धीरे उन सभी को ट्रैक पर उतारा जा रहा है। चीजें सामान्य हो चुकी है और रेलवे अपनी सभी ट्रेनें ट्रैक पर उतारकर जनता को सुविधाएं देने जा रहा है। इन ट्रेनों से उसकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।