home page

Indian Railways : अगर ट्रेन में कोई आपकी सीट पर जबरदस्ती बैठ जाएं तो जानें कैसे करवाएं उससे सीट खाली?

Indian Railways :  अक्सर कई बार देखने को मिलता है कि आपका कन्फर्म सीट पर कोई और यात्री बैठ जाता है और वह सीट खाली नहीं करता। यदि आपके साथ कभी ऐसा न हो तो जानें किस प्रकार हम अपनी कन्फर्म सीट लें सकते हैं। जानें इसके बारे में
 | 

HR Breaking News, New Delhi: रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं चलाता रहता है, ताकि यात्रा सुखद रहे। अक्सर कई बार देखने को मिलता है कि आपका कन्फर्म सीट पर कोई और यात्री बैठ जाता है। यदि आप उसको सीट खाली करने के बोलते हैं तो वह आपसे लड़ने के लिए उतारू हो जाता है। यदि आपके साथ कभी ऐसा न हो तो जानें किस प्रकार हम अपनी कन्फर्म सीट लें सकते हैं।

 

 

 

इसे भी देखें : अब लंबी लाइन में लगकर टिकट लेने का झंझट खत्म, अब चलती ट्रेन में ही मिलेगी टिकट, जानें कैसे?

 


 भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को लगातार अपडेट करता रहता है। अब तो घर बैठे आप ट्रेन के टिकट से लेकर फूड तक ऑर्डर कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसे भी मामले सुनने को मिलते हैं कि आपकी बुक की हुई सीट पर कोई और कब्जा करके बैठ जाता है। अब सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति उसे खाली करने में आना-कानी करता है या फिर कई बार वहीं एडजस्ट होने की सलाह भी देता है। तब ऐसे में रेलवे से शिकायत दर्ज करके आप अपनी सीट खाली करा सकते हैं।

 


 


ट्रेनों में सीटों पर कब्जा करने की बात भारत में नई नहीं है। अक्सर ही ट्रेनों में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। ट्रेन में सेकेंड क्लास, स्लीपर से लेकर एसी क्लास में तक अनऑथराइज्ड पैसेंजर बैठे दिख जाते हैं। आपके साथ भी यदि ऐसा हो और कोई टीटीई आसपास न हो तो ‘रेलवे मदद’ पर आप शिकायत कर सकते हैं।

और देखें : रेल मंत्री ने किया ऐसा काम, देखकर यात्री बोले- वाह! मंत्रीजी कमाल ही कर दिया


आपको अनऑथराइज्ड पैसेंजर की शिकायत करके सीट खाली कराने के लिए सबसे पहले रेलवे मदद की वेबसाइट https://railmadad.indianrailways.gov.in पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। आपको यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल पर को OTP आया है उसे दर्ज कर दें। अब आप अपनी टिकट बुकिंग का PNR नंबर डालें और फिर Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत को चुनें। अब घटना की तारीख को चुनें। आप चाहें तो अपनी शिकायत को विस्तार में भी लिख सकते हैं। अब इसके बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।