home page

Indian Railways: रेल पैसेंजर यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर, 473 यात्रियों यात्रियों पर रेलवे ने ठोका जुर्माना

अगर आप भी रेल यात्री है तो यह खबर पढ़नी आपके लिए बेहद जरूरी है। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से इन 473 यात्रियों पर रेलवे की ओर से जुर्माना ठोका गया है। आइए जानते है नए नियम ।
 
 | 
Indian Railways: रेल पैसेंजर यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर, 473 यात्रियों यात्रियों पर रेलवे ने ठोका जुर्माना

HR Breaking news, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल (Prayagraj Rail Division) नियमित रूप से बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित यात्रा करने वाले और रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाए जाते हैं. इसी सिलसिले में प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 5 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. प्रयागराज जंक्शन पर चलाए गए इस चेकिंग अभियान में लगभग 11 ट्रेनों को चेक किया गया. इस अभियान के दौरान अनियमित रूप से यात्रा कर रहे 473 यात्रियों को पकड़ा गया. जिसके बाद इन यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3,34,280 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

बिना टिकट यात्रा करने वाले 324 लोगों से वसूला गया 2,61,410 रुपये का जुर्माना
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर फोरट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक दिन में अवैध तरीके से रेल से सफर करने के कुल 473 मामले पकड़े गए, जिनसे 3,34,280 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे 324 लोगों को पकड़ा, जिनसे 2,61,410 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा, रेल परिसर और ट्रेन के अंदर गंदगी फैलाने वाले तीन यात्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

अनियमित रूप से यात्रा करने वाले 148 यात्रियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान 148 लोगों को अनियमित रूप से रेल यात्रा करते पकड़ा गया, जिनसे 72,870 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस प्रकार एक दिन में कुल 473 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रेलवे को 3,34,280 रुपये के रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई. इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 11 रेल गाड़ियों में जांच की गई. इस अभियान में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के साथ चेकिंग स्टाफ के 24 TTE मौजूद रहे.

 

News Hub