home page

Jagmag Ghav Scheme हरियाणा के इन 49 गांवों में 24 घंटे रहेगी बिजली, नहीं लगेगा कट

हरियाणा के इन 49 गांवों को बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की ओर से बड़ी सौगात देते हुए 24 घंटे बिजली सप्लाई देने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद इन गांवों में शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी और न ही बिजली का कट लगेगा।

 | 
 Jagmag Ghav Scheme हरियाणा के इन 49 गांवों में 24 घंटे रहेगी बिजली, नहीं लगेगा कट

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, हरियाणा सरकार ने 49 और गांवों को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है। इन गांवों को म्हारा गांव, जगमग गांव योजना में शामिल कर 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले गांव 5628 से बढ़कर 5677 हो जाएंगे।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के लिए तत्पर है। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए पहली जुलाई 2015 को कुरुक्षेत्र जिले के दयालपुर गांव से म्हारा गांव, जगमग गांव योजना की शुरूआत की गई थी। 


इस 15 अगस्त को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी, हिसार व जींद जिले के 11 केवी के 23 फीडरों से 49 गावों में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। भिवानी जिले के 29 गांवों में सिंघानी, मीठी, मतानी, मोरकां, ढाणी बकरान, माधोपुरा, हेतमपुरा, केहरपुरा, टिटानी, मालवास कोहर, मालवास देवसर, कुसंबी, धांगर, चंदावास, झुंडावास, बाबरवास, उमरवास, भेरीवास, जीतपुरा, लाडावास, लोहानी, पांडवान, बिहरी खुर्द, बेरला, जेवली, निनाण, नौरंगाबाद, बामला व फूलपुरा शामिल हैं।

 

हिसार जिले के 12 गांवों कालीरावण, फ्रांसी, गंगवा, ढाया, बुडाक, सादलपुर, किशनगढ़, खेड़ा बरवाला, खेरमपुर, कोहली, खेदड़ व देवीगढ़ पुनिया शामिल हैं। जींद जिले के 8 गांवों में साहनपुर, समा खेड़ी, रजना कलां, रजना खुर्द, बुरैन, कलवा, खरक सागर व अमरावली खेड़ा में अब निर्बाध आपूर्ति होगी। 


कुल 5677 गांवों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 2428 और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 3249 गांव शामिल हैं। अभी तक 10 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल और यमुनानगर के 5628 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी।

News Hub