My story : पति फोन लेकर बाथरूम में करता है ये काम, मैंने पकड़ लिया रंगे हाथों
मेरा पति मेरे साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताता हैं। वो सारा दिन बाथरूम में फोन लेकर घुसा रहता है। मुझे समझ नहीं आ रहा है वो अदंर करता क्या है। लेकिन मैंने एक दिन उसे छूपकर पकड़ लिया।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक शादीशुदा महिला हूं। मेरी उम्र 28 साल है। मेरे वैवाहिक जीवन में यूं तो किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं अपने पति की एक आदत से बहुत ज्यादा परेशान हूं। दरअसल, मेरे पति अपने काम पर से बहुत देर तक घर आते हैं। हालांकि, यह भी कोई इतनी बड़ी बात नहीं है, लेकिन घर आने के बाद वह ज्यादातर अपना समय बाथरूम में ही बिताते हैं। वह हमेशा ही अपने इयरफोन और फोन को वॉशरूम में ले जाते हैं। वह तब तक बाथरूम में बैठे रहते हैं, जब तक कि मैं उन्हें रात के खाने के लिए नहीं बुलाती। वह जब भी घर पर होते हैं, तो अक्सर यही करते हैं। मुझे समझ नहीं वह अंदर ऐसा क्या करते हैं।
मैं भी एक कामकाजी महिला हूं। मैं भी अपने पति के आने के समय ही घर आती हूं। मैं भी अपने बच्चों के साथ समय बिताता हूं। उनके दिन को पूरा करती हूं। लेकिन मेरे पति हमारे साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताते हैं। उनके इस व्यवहार की वजह से यह एक तरफा शादी लगने लगी है। उन्हें बिल्कुल भी जिम्मेदारियों का एहसास नहीं है। मैं भी घर आते-आते बहुत ज्यादा थक जाती हूं, लेकिन उनके जैसा व्यवहार करने के बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं है। मैं कभी ऐसा कर भी नहीं सकती क्योंकि मुझे अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्यार है।
ये भी पढ़ें : My story : मैं चाची की लड़की के आना चाहता हूं करीब, लेकिन...
लेकिन वह हमेशा यही सब करते हैं। हमें एक-दूसरे से बात करने का भी समय नहीं मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोते समय तक भी वह अपने फोन के साथ ही चिपके रहते हैं। हमारे झगड़े बढ़ गए हैं। मुझे इस बात की भी चिंता है कि बच्चे अपने पिता से दूर हो रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे अपनी शादी को बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट का जवाब
एआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ रियलाइजेशन एंड एआईआर सेंटर ऑफ एनलाइटनमेंट के संस्थापक रवि कहते हैं कि शादी एक बहुत ही नाजुक रिश्ता है, इसे चलाना इतना भी आसान नहीं है। इस रिश्ते में न केवल पति-पत्नी को एक-दूसरे का साथ देकर हर कदम चलना पड़ता है बल्कि बहुत तरह के एडजस्टमेंट्स भी करने होते हैं। यही एक वजह भी है कि जब दोनों साथी में से कोई भी इस रिश्ते को हल्के में ले लेता है, तो वहां तरह-तरह की दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं। आपके रिश्ते में भी बिल्कुल ऐसा ही है।
आपके पति आपको समय नहीं देते हैं, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच का कनेक्शन खत्म होता जा रहा है। ऐसे में मैं यही कहूंगा कि आप अपने पति को समझाएं कि आप अपने व्यस्त और थकाऊ दिन के बाद उनके साथ कुछ समय बिताना चाहती हैं। उन्हें बताएं कि बच्चों को भी उनके साथ समय बिताने की जरूरत है ताकि उनका रिश्ता अपने पापा के साथ मजबूत हो सके।
पति से करनी पड़ेगी बात
जिस समस्या से आप झूज रही हैं, उसमें शिकायत या गाली-गलौज करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद भी आपको अपना 'मी टाइम' नहीं मिलेगा। आपको साफ और सीधे तौर पर अपने पति से बात करनी होगी। आपको उन्हें बताना होगा कि आप इस रिश्ते से क्या चाहती हैं।
यही नहीं, अपने पति को अपने साथ समय बिताने के लिए आकर्षित करने की पूरी कोशिश करें। मैं इस बात को मानता हूं कि भावनात्मक संबंध की कमी की वजह से महिलाओं के लिए अपने जीवन साथी के साथ शारीरिक अंतरंगता स्थापित करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन इसके बाद भी अपने पति के साथ एक बॉन्ड स्थापित करने पर ज़ोर दें।
एक-दूसरे को समझते हुए आगे बढ़ें
ये भी पढ़ें : Affair : होटल में पत्नी गैर मर्द के साथ कर रही थी मस्ती, मौके पर पति ने मारी रेड
शादी दो लोगों का प्यार भरा मिलन है, जहां सब कुछ 'मैं' से 'हम' में बदल जाता है। यही एक वजह भी है कि इस भाग दौड़ भरी दुनिया में कुछ 'मी टाइम' भी जरूरी है। अपने पति के साथ अपने विचारों को साझा करना, एक-दूसरे के प्रयासों को समझना और उनकी सराहना करना एक विवाह को सफल बनाता है और यह तभी सफल होता है, जब पति-पत्नी दोनों मिलकर इसे सफल बनाने की दिशा में काम करते हैं। वरना एक शादी का टूटना बहुत ही सामान्य है। आपके साथ आपके बच्चे भी हैं। ऐसे में अपने बच्चों के बारे में सोचें और अपने रिश्ते को सफल बनाने के बारे में प्रयास करें।