home page

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की सम्मया कर दी खत्म, इस तरीके से होगी पेमेंट

RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब आप बिना इंटरनेट के भी ऑनलाअन पेमेंट कर सकेंगे। अब आपको ना किसी PIN और UPI की जरूरत पड़ेगी। आइए नीचे खबर में जानते हैं पूरी जानकारी

 | 
RBI ने ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की सम्मया कर दी खत्म, इस तरीके से होगी पेमेंट

HR Breaking News (नई दिल्ली) : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कम प्राइस के लेनदेन के लिए भारत में UPI Lite को लॉन्च किया है। यूपीआई लाइट यूपीआई की तरह ही काम करेगा लेकिन यह पहले से तेज और यूज करने में आसान होगा। दिलचस्प बात यह है कि यूपीआई लाइट के साथ, यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट कर सकते हैं, जिससे यूजर्स डाउनटाइम और पीक आवर्स में भी जल्दी से पैसे भेज सकते हैं।


UPI Lite की इम्पोर्टेंस 

ये भी जानिये : Motorola ने लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स


> यूपीआई लाइट बैंकिंग सिस्टम पर लोड को कम करेगा।
शायद कम असफल लेनदेन होंगे।
> इसके यूज से लेनदेन की लागत में कमी आएगी।
> लेन-देन की जानकारी आपके बैंक खातों या पासबुक में नहीं दिखेगी।
> UPI Lite पर बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन संभव होगा।
> UPI Lite से 200 रुपये तक के लेनदेन की अनुमति होगी। 
> पैसों के लेनदेन के लिए किसी पिन की आवश्यकता नहीं होगी।


UPI Lite की इम्पोर्टेंस 


> यूपीआई लाइट बैंकिंग सिस्टम पर लोड को कम करेगा।
शायद कम असफल लेनदेन होंगे।
> इसके यूज से लेनदेन की लागत में कमी आएगी।
> लेन-देन की जानकारी आपके बैंक खातों या पासबुक में नहीं दिखेगी।
> UPI Lite पर बिना इंटरनेट के भी ट्रांजेक्शन संभव होगा।
> UPI Lite से 200 रुपये तक के लेनदेन की अनुमति होगी। 
> पैसों के लेनदेन के लिए किसी पिन की आवश्यकता नहीं होगी।

ये भी जानिये : इस स्मार्टफोन में मिलेंगे iPhone 14 Pro वाले फीचर्स, कीमत भी बेहद कम


UPI Lite से जुड़ी हर जरूरी डिटेल


UPI जो सीधे बैंक खाते तक पहुँचता है और पैसे भेजता या प्राप्त करता है, UPI लाइट एक 'ऑन-डिवाइस' वॉलेट है। एक वॉलेट जिसमें यूजर्स फंड जोड़ सकते हैं और उनका उपयोग किसी को तुरंत पैसे भेजने के लिए कर सकते हैं। 

ध्यान दें कि यदि प्राप्त करने वाला व्यक्ति ऑफ़लाइन है (इंटरनेट एक्सेस के बिना) तो पैसा क्रेडिट नहीं किया जाएगा। एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही दूसरे को पैसे मिलेंगे। हालांकि, एनपीसी यूपीआई लाइट को पूरी तरह ऑफलाइन बनाने की योजना बना रही है।

ये भी जानिये : यूजर्स के लिए खुशखबरी! BSNL दे रहा सस्ते रिचार्ज प्लान में डेली 2GB डाटा

UPI लाइट फीचर फिलहाल भीम ऐप पर उपलब्ध है। आप वॉलेट तक पहुंच सकते हैं और इसमें फंड जोड़ सकते हैं। अभी तक, आठ बैंक हैं जो UPI लाइट फीचर को सपोर्ट करते हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। हम उम्मीद कर सकते हैं कि और बैंक जल्द ही इस सुविधा का सपोर्ट करेंगे।