Railways News : अब ट्रेनों में सीट के लिए नहीं मचेगी मारामारी, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम

HR Breaking News : नई दिल्ली : त्योहारी मौसम की छुट्टियों के चलते ट्रेनों (Trains) में अब यात्रियों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. इसकी वजह से ट्रेनों में वेटिंग List भी लंबी होती जा रही है।
इसे निपटाने के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों में थर्ड एसी, वातानुकूलित कुर्सीयान और द्वितीय शयनयान श्रेणी के अस्थाई कोच (Additional Train Coach) बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में अस्थाई कोचों की वृद्धि से यात्रियों का आवागमन सुगम और आसान हो सकेगा. यह कोच खासकर अजमेर, जैसलमेर से नई दिल्ली, काशिगंज और जम्मूतवी के बीच संचालित ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Railway Update नए नियमों के साथ रेलवे सीनियर सिटीजन को देगा छूट
रेलवे ने ये लिया खास फैसला
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 3 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अस्थाई कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों में अस्थाई कोचों की वृद्धि से खासकर अजमेर, जैसलमेर से नई दिल्ली, किशनगंज और जम्मूतवी के बीच संचालित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम होगी ओर यात्रियों को ज्यादा बर्थ उपलब्ध हो सकेंगी. इन ट्रेनों में निम्नानुसार अस्थाई कोच की वृद्धि की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें : railway parcel रेलवे यात्री इस तारीख तक ट्रेन से नहीं भेज पाएंगे पार्सल, अलर्ट जारी
इन ट्रेनों में मिलेगी नई सुविधा
1. ट्रेन संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस रेलसेवा में किशनगंज से दिनांक 12.08.22 को एवं अजमेर से दिनांक 15.08.22 को 04 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी श्रेणी कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. ट्रेन संख्या 12016/12015, अजमेर-नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 15.08.22 को एवं नई दिल्ली से दिनांक 16.08.22 को 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
3. ट्रेन संख्या 14646/14645, जम्मूतवी-जैसलमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 16.08.22 को तथा जैसलमेर से दिनांक 18.08.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।