home page

Relationship Tips: ये लड़िकयां देती हैं अपने पार्टनर को धोखा! ये होती है निशानी

अगर आप भी रिलेशनशिप में हैं तो ये खबर आपके लिए है अक्सर कई बार लव रिलेशनशिप में पार्टनी के धोखा या झूठ पता नहीं चलता है लेकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं इन टिप्स से आप धोखेबाज पार्टनर की पहचान कर सकते हैं.

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) : Relationship Tips: अपने जीवनसाथी, बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते हैं, हर वक्त उनकी फिक्र करते हैं, उन पर विश्वास करते हैं लेकिन जब वही साथी आपके विश्वास को ठेस पहुंचाता है, तो आप टूट जाते हैं। अक्सर रिलेशनशिप में ऐसा होता है कि आप अपने रिश्ते और पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं लेकिन पार्टनर आपको प्यार में धोखा दे रहा होता है। आप पार्टनर की चिकनी चुपड़ी बातों में आ जाते हैं और उनके धोखे को समझ नहीं पाते। जब आपको सच्चाई का पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है। कई बार तो आपको पार्टनर के झूठ और चालाकियों का पता भी नहीं चलता और आप धोखे से अंजान बने रहते हैं। कई बार आप पार्टनर के धोखे या झूठ को पकड़ लेते हैं लेकिन बहुत अधिक विश्वास होने के कारण उन बातों को इग्नोर कर जाते हैं। हालांकि एक अच्छे और स्वस्थ रिश्ते के लिए आपको अपने पार्टनर के सच व झूठ का पता होना चाहिए। पार्टनर की कुछ बातों से खुद समझें कि वह इस रिश्ते में कितना ईमानदार है। यहां आपको धोखेबाज पार्टनर की पहचान के कुछ तरीके बताए जा रहे हैं। 

 

 

ये जानिये :  महिलाओं में दिखें ये 4 अवगुण तो समझो परिवार को कर सकती है तबाह


बातें छुपाए

अक्सर कपल एक दूसरे से उनके कॉलेज या ऑफिस की बातें शेयर करते हैं। वह जब बातचीत करते हैं तो अपने कलीग, दोस्तों या किसी नए शख्स से मिले होते हैं तो इस बारे में पार्टनर को बताते हैं। लेकिन जब आपका पार्टनर अपने ऑफिस या कॉलेज और अपने दोस्तों के बारे में आपसे चर्चा न करें तो समझ लीजिए कि साथी सिर्फ आपके साथ घूमने फिरने तक ही सीमित है। वह आपको अपने सोशल सर्किल में शामिल नहीं करना चाहता या चाहती है।


फोन दूर रखें आपसे

ये भी जानिये :  गुस्से में कभी न करें ये काम, शत्रु उठा सकता है फायदा

लोग प्राइवेसी के लिए अपने फोन में पासवर्ड लगाते हैं लेकिन जब साथी अपने पार्टनर को भी अपना फोन न छूने दे या फोन का पासवर्ड न बताए तो समझ लेना चाहिए कि वह कुछ ऐसा आपसे छुपा रहे हैं जो गलत है। ऐसे मामलों में अधिकतर पार्टनर आपको धोखा दे रहे होते हैं।


रिश्ता जाहिर न करें

ये भी जानिये :  बुद्धिमान बनना है तो अपना लें ये आदतें, जिंदगी में कभी नहीं खाओगे मात

अगर पार्टनर इस रिश्ते को लेकर गंभीर है तो वह आपके और अपने बारे में किसी दूसरे से बात करने में कतराएगा नहीं। पार्टनर जब अपना रिलेशनशिप छुपाकर रखे, किसी अन्य को आपके बारे में न बताएं, तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रहे हों और इस रिश्ते को लेकर गंभीर न हों।


आपसे पैसे खर्च कराएं

ये भी जानिये : धोखेबाज महिलाओं में जरूरी मिलेगी ये 5 बातें, पहचान करने का है सबसे आसान तरीका

अक्सर लोग फायदे के लिए रिलेशनशिप में आ जाते हैं। ऐसे रिश्ते में पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता, बल्कि सिर्फ आपका फायदा उठाते हैं। जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो वह शॉपिंग या किसी न किसी बहाने से आपके पैसे खुद पर खर्च कराते हैं। वह आपसे अपनी परेशानियां बताकर अक्सर पैसे मांगने लगे तो समझना चाहिए कि वह सिर्फ अपनी जरूरतों के लिए आपका फायदा उठा रहे हैं।