home page

Relationships Advice : रिलेशनशिप में लड़कियों को इन 4 बातों से लगता है डर

रिलेशनशिप में महिलाओं को कई चीजों का डर होता है कि वो कैसी दिख रही हैं ओर अपने पार्टनर को खुश रख पाएंगी या नहीं। उन्हें रिश्ते में ये डर भी रहता है कि उनका पार्टनर कहीं उन्हें छोड़कर न चला जाए। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं पूरी जानकारी- 

 | 
Relationships Advice : रिलेशनशिप में लड़कियों को इन 4 बातों से लगता है डर

HR Breaking News (ब्यूरो) : हर किसी के अंदर किसी न किसी बात को लेकर डर जरूर रहता है, लेकिन जब यह रिश्ते में अपनी जगह बना लेता है, तो समस्या बनने लगता है। ऐसा कहा जाता है कि मन का डर तभी पैदा होता है, जब आप किसी दर्द या तकलीफ से गुजरें होते हैं। लेकिन महिलाओं के मन में कुछ फियर्स हमेशा से ही रहते हैं, भले ही वे किसी को इस बारे में बताती नहीं हैं। बड़े होते ही लड़कियों में सुंदर दिखने की होड़ सी लग जाती है। सोसाइटी में महिलाओं के ऊपर खूबसूरत दिखने का हमेशा से ही प्रेशर डाला जाता है। ऐसी ही कई वजह होती हैं, जिसका उनमें डर बना रहता है, मगर इस बारे में वे किसी से कुछ कहती नहीं हैं। 


​किसी के पसंद न करने का डर

ये भी पढ़ें : पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना झिझक के कर दें हां

महिलाओं में इस बात का डर हमेशा रहता है कि वह कैसी दिख रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी पर्सनालिटी से ही आपको जज किया जाता है और ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर वह खूबसूरत नहीं दिखती हैं, तो शायद उन्हें कोई पसंद नहीं करने वाला है। हालांकि रिश्ते में आने के बाद भी उनका यह डर खत्म नहीं होता, बल्कि अपने पार्टनर से मिलने से पहले वह खुद को मिरर में हमेशा देखती हैं। महिलाओं को अपने लुक की चिंता हमेशा रहती हैं और सबसे ज्यादा ये उन्हें पार्टनर को लेकर रहती है।

​रिश्ते के टूटने का डर

ये भी पढ़ें : पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना झिझक के कर दें हां


एक रिलेशनशिप में आने के बाद महिलाओं को इस बात का डर हमेशा रहता है कि कहीं उनका रिश्ता किसी कारणवश टूट न जाएं। दरअसल, सही बात यह है कि कोई भी महिला रिश्ते में आने के बाद उसे पूरी तरह से निभाने में विश्वास रखती है, लेकिन उसे इस बात का डर हमेशा रहता है कि कहीं आप उसका भरोसा तोड़ न दें। वे जानती हैं कि विश्वास खत्म होने के बाद उन्हें रिश्ते को तोड़ना ही पड़ेगा। ऐसे कई कारण होते हैं जिस वजह से उन्हें डर रहता है कि अगर रिश्ता टूट गया तो क्या होगा। हालांकि वह इसे जाहिर नहीं होने देती।

​शारीरिक बदलाव का डर

ये भी पढ़ें : पति करना चाहता है ये काम तो पत्नी बिना झिझक के कर दें हां


शादी के बाद जब भी मां बनने की बाद आती है, तो महिलाएं अक्सर घबरा जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह सोच में पड़ जाती हैं कि बच्चा होने के बाद उनकी बॉडी का क्या हाल होगा। मां बनने की चाहत तो हर स्त्री रखती है, लेकिन साथ ही वे इस डर में भी जीती हैं कि बच्चे के बाद उनके अंदर किस तरह के शारीरिक बदलाव आएंगे। उनकी स्लिम ट्रिम बॉडी किस तरह से बदल जाएगी और हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी उन्हें झेलनी पड़ेंगी। इस सभी बातों के बारे में महिलाएं बहुत सोचती हैं।

​कैसे इस डर को करें कम

ये भी पढ़ें :  ये संकेत बताते हैं कि महिला आना चाहती है आपके पास


आपको किसी भी तरह का डर महसूस करने की जरूरत नहीं है। आप इस बात पर यकीन करें कि आप जैसी हैं बेहद खूबसूरत हैं। जो शख्स आपको असल मायने में प्यार करता है, वह आपको समझता भी है। उसे आपकी बाहरी सुंदरता से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि उसके लिए आपकी आंतरिक खूबसूरती मायने रखती है। वहीं जिंदगी में कई फेज आते हैं, जिन्हें इंजॉए करने का अपना ही मजा है। जब आप अपने बच्चे को पहली बार गोद में लेती हैं, तो शरीरिक बदलाव कोई मायने नहीं रखता क्योंकि आप दोबारा से फिट हो सकती हैं।