Sariya Rate : सातवें आसमान से औंधे मुहं गिरा सरिया, आज आज में रिकॉर्ड तोड़ गिरावाट
Sariya Rate : मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भवन निर्माण में यूज होने वाले सरिये के दाम अब सातवें आसमान से नीचे आ गए हैं। बारिश के मौसम के चलते ये गिरावट देखी जा रही है। इस गिरावट के बाद लोग सरिया की खूब खरीदारी भी कर रहे हैं।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। बारिश का सीधा असर निर्माण गतिविधियों (Construction Activities) पर हुआ है। बारिश और बाढ़ जैसे हालात के चलते निर्माण गतिविधियों के कम होने से सीमेंट (Cement), सरिया (Sariya) जैसी सामग्रियों के भाव भी तेजी से कम हुए हैं। सरकारी दखल से भी सरिये (Sariya Rate) के रेट कम हुए हैं। ये तमाम फैक्टर्स सरिया (Iron rods) को फिर से सस्ता बना रहे हैं। पिछले 02 महीने के दौरान इसके भाव में करीब 7000 रुपये तक की गिरावट आ गई है। अभी देश के कई शहरों में सरिये का भाव कम होकर 50 हजार रुपये प्रति टन पर आ गए हैं।
ये भी जानें : घरेलू LPG सिलेंडर के रेट में बड़ी गिरावट, जानिए नए रेट
स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढाने का दिखा असर
गौरतलब है कि सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty On Steel) हाल ही में बढ़ा दी थी। इसकी वजह से घरेलू बाजार में स्टील के दाम (steel price) तेजी से गिरे है। सरिये के दाम में आई कमी की मुख्य वजह यही है। वहीं इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्माण गतिविधियों (construction activities) में भी कमी आई है। इसका असर डिमांड पर हुआ है।
मार्च-अप्रैल के दौरान सरिये का भाव (bar price) रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद सरिये के भाव में तेजी से गिरावट आई थी, परंतु जून महीने से इनकी कीमतें फिर बढ़ने लगी थीं। इधर पिछले 02 महीने के दौरान सरिया फिर से सस्ता हो गया है।
ये भी जानें : Vastu Tips: घर की इस दिशा में नहीं होनी चाहिए ये चीजें, आज ही हटाएं वरना होंगे बड़े नुकसान
जानिये आपके शहर के सरिया के भाव
भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग हैं और गिरावट भी अलग अलग आई है। आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है। देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले 02 महीने के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर में सरिये का रेट सबसे तेजी से कम कम हुए हैं।
पिछले 02 महीने के दौरान कानपुर में सरिया के भाव (price of bar) में 6800 रुपये प्रति टन की कमी देखी गई है। अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है। यहां इसका ताजा रेट 50,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया है। दिल्ली में इसका रेट सबसे ज्यादा है. दिल्ली में सरिया अभी 55900 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है।
और भी सस्ता होगा सरिया
गौरतलब है कि इस्पात मंत्रालय (Ministry of Steel) के आंकड़ों को देखें तो TMT सरिया का खुदरा भाव (Retail price of TMT bars) अप्रैल की शुरुआत में 75000 रुपये प्रति टन के आसपास था। जोकि 15 जून को गिरकर करीब 65 हजार प्रति टन पर आ गया।
खुदरा बाजार (retail market price) के हिसाब से देखें तो अप्रैल में एक समय सरिये का भाव 82000 रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 50 से 55 हजार रुपये प्रति टन रह गया।
इसका मतलब हुआ कि अप्रैल के रिकॉर्ड हाई की तुलना में सरिये का भाव अभी करीब 30 हजार रुपये प्रति टन कम है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव (price of branded bars) भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था, जो अभी 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है।
