Shirdi Flight Package: बेहद कम रेट में फ्लाइट से करें शिरडी साईं बाबा के दर्शन, होटल में रहना खाना सब कुछ फ्री

HR Breaking News, New Delhi: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन(IRCTC) समय-समय पर टूरिस्टों के लिए प्लान लाता ही रहता है। यदि आप इन दिनों शिरडी साईं बाबा जाना चाहते हो तो आज हम आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आए है। आने वाले दिनों में अगर आप छोटी सी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। IRCTC आपके लिए किफायती दामों पर शिरडी घूमने का खास मौका लेकर आया है। इस पैकेज का नाम है Delhi - Shirdi Flight Package. इस पैकेज की शुरुआत 15300 रुपये से की गई है। 2दिन/एक रात के इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए सफर करने के अलावा आपको तमाम अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। जानिए डिटेल्स..
इसे भी देखें : लें जन्नत के नजारें, बेहद कम रेट में गोवा और लद्दाख घूमने का मिल रहा मौका
पैकेज में ये सुविधाएं
Delhi - Shirdi Flight Package में दिल्ली से शिरडी जानें और शिरडी से दिल्ली वापस लौटने के लिए फ्लाइट का टिकट शामिल होगा। फ्लाइट का डिपार्चर 15 अक्टूबर और 12 नवंबर को शिरडी के लिए होगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से डेट चुनकर पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज में आपको वेलकम ड्रिंक के अलावा एक रात होटल में रुकने की व्यवस्था मिलेगी। इसके अलावा ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल होगा।
Read Also: सिर्फ 9 रुपए में पाएं विदेश घूमने का मौका, ऑफर कुछ ही घंटों के लिए, फटाफट बुक करें फ्लाइट
कहां-कहां घुमाया जाएगा
शिरडी साईं बाबा के दर्शन के अलावा आपको इस पैकेज में शनि शिंगणापुर भी घुमाया जाएगा। शिरडी से शनि शिंगणापुर जाने के लिए एसी व्हीकल आपको प्रोवाइड कराया जाएगा। यात्रा के पहले दिन फ्लाइट का डिपार्चर दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह करीब सुबह 11:30 बजे होगा और दोपहर 13:20 बजे यात्री शिरड़ी पहुंचेंगे। इसके बाद वहां एयरपोर्ट से उन्हें एसी व्हीकल के जरिए होटल ले जाया जाएगा। शाम 4 बजे के बाद उन्हें होटल से शनि शिंगणापुर ले जाया जाएगा। इसके बाद वापस होटल छोड़ा जाएगा। इस दौरान होटल में आपको डिनर मिलेगा और ओवरनाइट स्टे करना होगा। अगले दिन सुबह ब्रेकफास्ट के बाद होटल से एक्जिट करके शिरडी साईं बाबा के मंदिर ले जाया जाएगा। मंदिर में दर्शन के बाद सीधे एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा। शिरडी एयरपोर्ट से 13:50 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी और 15:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
और देखें : इंडियन रेलवे दे रहा खास ऑफर, अगर आपको भी जाना है घूमने तो जल्दी करा लें बुकिंग
कितना होगा किराया
इस पैकेज के कंफर्ट क्लास में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 17,350 रुपये खर्च करने होंगे। डबल ऑक्युपेसी के लिए 15,500 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15,300 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए चाइल्ड विद बेड का किराया 14,970 रुपये और चाइल्ड विद्आउट बेड का किराया 13,870 रुपये देना होगा। 2 साल से 4 साल तक के बच्चों के लिए चाइल्ड विद्आउट बेड के लिए आपको 13,060 रुपये प्रति चाइल्ड देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.irctctourism.com/ पर जा सकते हैं।