Small Business Ideas : केंद्र सरकार घर बैठे दे रही कमाई का मौका, शुरू करें ये बिजनेस
Modi government : अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है। आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करने में केंद्र सरकार आपकी पूरी सहायता करेगी।
HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। मोदी सरकार का फोकस है कि लोग जॉब सिकर्स के बजाए खुद जॉब क्रिएटर्स बनें. यही वजह है कि सरकार ऐसी ही स्कीम्स चला रही है, जिसमें लोगों को स्किल्ड बनाकर उन्हें कारोबार करने की प्रेरणा दी जा सके. अगर आप बिजनेस करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो सरकारी स्कीम्स के जरिए यह शुरू कर सकते हैं. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसी हैं, जिनसे जुड़कर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मोदी सरकार ने स्कीम्स की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया है. दरअसल, आइये जानते हैं क्या है स्कीम्स-
ये भी पढ़ें : Post Office की इन 5 स्कीमों पर बढ़ गया है ब्याज, अब होगा मोटा मुनाफा
अरुण योजना से जुड़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सोलर पावर प्रोडक्शन का टारगेट लगभग पांच गुणा बढ़ाया है. सरकार ने अपील की है कि लोग अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगाएं. सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली वह सरकार और बिजली कंपनियों को बेच सकते हैं. इस योजना में कैसे जुड़ने है और कारोबार कैसे शुरू करना है इसकी पूरी जानकारी मोबाइल ऐप अरुण (ARUN) से मिल सकती है. अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप http://solarrooftop.gov.in/login पर जाकर करके आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Income Tax : 9 साल बाद अब जाकर मिडिल क्लास को सरकार देगी तोहफा
घर बैठे ऑनलाइन करें ये बिजनेस
अगर आप घर बैठकर बिजनेस करना चाहते हैं तो मोदी सरकार ने सरकार ने ई-पोर्टल के जरिए Gem (गवर्नमेंट ई-मार्केट) यानी ऑनलाइन बाजार तैयार किया है. आप अपने घर में रह कर ही GeM से जुड़कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकते हैं. इसलिए आपको GeM पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको मैन्युफैक्चरर्स से संपर्क करना होगा और डिमांड आने पर वहां से माल आगे सप्लाई कर सकते हैं. यह ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको https://gem.gov.in/ पर जाना होगा यहां साइनअप सेक्शन में आप अपना विकल्प चुन सकते हैं. सीधे संपर्क के लिए https://mkp.gem.gov.in/registration/signup#!/buyer पर क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें : Tax on Property : अगर आप भी मकान या प्लाट बेचना चाहते हैं तो पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
महिलाएं भी कर सकती है बिजनेस
मोदी सरकार ने महिलाओं को भी घर पर रहकर बिजनेस करने का मौका दिया है. इस स्कीम को महिला ई-हाट नाम दिया गया है. महिलाएं इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर घर पर बनाए गए प्रोडक्ट्स भी बेच सकती हैं. इसके अलावा मैन्युफैक्चरर्स से सामान बनवाकर आगे बेच सकती हैं. यह प्लेटफॉर्म मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट द्वारा तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर महिलाएं फ्री में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपने प्रोडक्ट डिस्पले कर सकते हैं, यदि किसी सेलर्स को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह सीधे आपसे संपर्क कर सकता है. आपको दूसरे ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल की तरह कमीशन भी नहीं देना होगा. अगर आप इस पोर्टल के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो क्लिक करें- http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/
ये भी पढ़ें : Budget 2023 : टैक्स प्रणाली में होंगे ये बदलाव, इन लोगों को होगा फायदा
डिजिटल कमाई भी है जरिया
मोदी सरकार समय-समय पर माय गवर्नमेंट पोर्टल पर अलग-अलग क्विज निकालती है. इन क्विज के जरिए भी कमाई होती है. वहीं, सरकार की डिजिटल पेमेंट ऐप BHIM के जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है. भीम ऐप से एक व्यक्ति को जोड़ने और उस व्यक्ति द्वारा तीन ट्रांजैक्शन करने पर 10 रुपए मिलते हैं. इस तरह महिलाएं या स्टूडेंट्स यदि रोज 20 लोगों को जोड़ते हैं तो वे 200 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. वहीं, कोई दुकानदार अपनी दुकान पर भीम ऐप को लागू करेगा, उसके खाते में 25 रुपए आएंगे.