home page

Solar Panel : 25 हजार वाला सोलर पैनल, केवल 7 हजार में दे रही सरकार, चलेगा सबकुछ

सरकार ने आम आदमी को सहूलियत देने के लिए सोलर पैनल की सेवा शुरू की है। जिसमें आप 25 हजार वाला सोलर पैनल केवल 7 हजार में खरीद सकते हैं। आइए नीचे खबर में पढ़ते हैं विस्तार से-

 | 
Solar Panel : 25 हजार वाला सोलर पैनल, केवल 7 हजार में दे रही सरकार, चलेगा सबकुछ

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा देने के लिए हरियाणा सरकार सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लेकर आई है। हरियाणा सरकार ने सभी जिलों में मनोहर ज्योति होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रणाली में 150 वाट का सोलर मोडयूल, 80 एएच -12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, 2 एलईडी लाइट, एक ट्यूब व एक छत का पंखा शामिल है। दिन में बैटरी को 150 वाट के सोलर मोडयूल से चार्ज किया जाएगा। इन उपकरणों का इस्तेमाल बिजली रहित घरों और क्षेत्रों में किया जा सकेगा। 

ये भी पढ़ें : Indian Railway Fact: ये है देश का सबसे बिजी रहने वाला रेलवे स्टेशन, आपने भी यहां से पकड़ी होगी ट्रेन

1) योजना से जुड़ी खास बातें

वैसे तो सोलर होम सिस्टम की कीमत 22,500 रुपए है लेकिन हरियाणा सरकार इस पर लगभग 15 हजार रुपए का अनुदान दे रही है। जिससे लाभार्थियों को इसके लिए अपनी जेब से केवल 7,500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

आवेदन अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से केवल सरल पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त कॉमन सर्विस सेंटर से भी अंत्योदय सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा हैं।
विद्युत रहित ढाणी में रहने वाला परिवार।

ये भी पढ़ें : Indian Railway Fact: ये है देश का सबसे बिजी रहने वाला रेलवे स्टेशन, आपने भी यहां से पकड़ी होगी ट्रेन

अनुसूचित जाति परिवार।
गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाला परिवार (खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड अनुसार)
प्रधानमंत्री आवास योजना  (ग्रामीण/ शहरी) का लाभपात्र
शहरी महिला बस्ती में रहने वाला विद्युत रहित परिवार।

ये भी पढ़ें : Indian Railway Fact: ये है देश का सबसे बिजी रहने वाला रेलवे स्टेशन, आपने भी यहां से पकड़ी होगी ट्रेन


महिला मुखिया वाला परिवार


ग्रामीण परिवार, जिसमें विद्यालय जाने वाली छात्रा हो
बता दें कि केवल उपरोक्त श्रेणियों के पात्र आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। ये उपकरण 'पहले आवेदन -पहले सेवा' के आधार पर दिए जाएंगे। जिसमें उपरोक्त श्रेणियों में से पहले 5 श्रेणियों को वरियता दी जाएगी।   
आवेदन के लिए आवेदकों के पास ये जरूरी दस्तावेज होने बेहत जरूरी हैं जिसमें, राशन कार्ड/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ बिजली का बिल/ गरीबी रेखा कार्ड/ अनुसूचित जाति प्रमाण  पत्र/  बैंक खाते का विवरण होना जरूरी है। 

News Hub