home page

Vastu Tips : खाना पकाते समय स्त्री की ये एक गलती घर को कर देगी बर्बाद

घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रसोईघर यानी किचन माना जाता है। यदि आप के किचन में किसी भी तरह का वास्तु दोष होता है तो यह कई बीमारियों और परेशानियों का कारण भी बन सकता है। वास्तु अनुसार आप जिस दिशा में बैठ कर भोजन करते हैं उसमें भी दोष हो सकता है। आइए नीचेखबर में जानते हैं उन दोषों के बारे में- 

 | 
Vastu Tips : खाना पकाते समय स्त्री की ये एक गलती घर में कभी नहीं होने देगी बरकत

HR Breaking News (ब्यूरो)। वास्तु अनुसार घर में सुख समृद्धि और शांति के लिए सही दिशा में काम करना महत्वपूर्ण माना गया है. कभी-कभी कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद हमें वह मुकाम हासिल नहीं होता, जिसकी तलाश हमे अक्सर रहती है. माना जाता है कि इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता है. घर का सबसे महत्वरपूर्ण हिस्सा रसोईघर यानी किचन माना जात है. यदि आप के किचन में किसी भी तरह का वास्तु दोष होता है तो यह कई बीमारियों और परेशानियों का कारण भी बन सकता है. वास्तु अनुसार आप जिस दिशा में बैठ कर भोजन करते हैं उसमें भी दोष हो सकता है. आइए जानें खाना बनाने और खाने से जुड़े वास्तु उपाय.

 

 

 

ये भी पढ़ें :  फ्लैट और घर खरीदते समय भूलकर भी न करें ये गलती, हो जाएगा बड़ा नुकसान
 

 


इस दिशा में करें भोजन


माना जाता है कि अगर आप इस दिशा में मुंह करके भोजन करते हैं तो आप को शारीरिक दिकतों का सामना नहीं करना पडे़गा. वास्तु के मुताबिक पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से आपका तन और मन सदैव ताजा रहता है. वहीं उत्तर दिशा में भोजन करेने से धन की प्राप्ती होती है. पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी उत्तर दिशा में मुंह करके भोजन करना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें : बच्चों को सुधारने से पहले माता-पिता करें इन हरकतों में बदलाव
 

जमीन पर खाएं खाना


ऐसा माना जाता है कि अगर आप अन्न का सम्मान करना चाहते हैं तो हमेशा जमीन पर बैठकर ही उसको ग्रहण करें. आजकल अक्सर लोग अपनें डाइनिंग टेबल पर या बेड पर बैठकर भोजन करते हैं. वास्तु अनुसार, ऐसा करने से घर में आर्थिक और शारीरिक दोनों समस्याएं आती हैं. पुराने समय में भी लोग जमीन पर बैठकर ही भोजन करते थे, जो बहुत शुभ माना जाता था.

महमानों को इस दिशा में खिलाएं भोजन


वास्तु अनुसार घर में जब भी कोई मेहमान आए तो उन्हें हमेशा दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर मुख करके बैठाना चाहिए. उनको भोजन करवाने से पहले भगवान को भोग लगाएं फिर ही महमान को भोजन दें. माना जाता है ऐसा करने से मां अन्नपूर्णां प्रसन्न होती हैं, और घर में कभी धन की कमी नहीं होती.

ये भी पढ़ें : मां-बाप की ये हरकतें बच्चे को घर में देती हैं असुरक्षित माहौल

खाना बनाते वक्त इसका रखें ध्यान


वास्तु अनुसार किचन में खाना बनाते वक्त ध्यान रहे कि आप का मुहं हमेशा पूर्व दिशा में रहे. इससे घर के सभी सदस्यों का स्वास्थ ठीक रहता है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम की दिशा में अगर मुख करके खाना बनाया जाए तो यह कलह का कारण बनता है.