home page

Vivek Express: एक बार फिर पटरी पर दिखाई देगी 9 राज्यों से गुजरने वाली ये ट्रेन

 भारतीय रेल ने देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस एक बार फिर पटरियों पर दिखाई देगी। इस ट्रेन को सप्ताह में दो बार चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन असम से शुरू होकर तमिलनाडु के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी तक जाती है.
 
 | 
Vivek Express: एक बार फिर पटरी पर दिखाई देगी 9 राज्यों से गुजरने वाली ये ट्रेन

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) को सप्ताह में दो बार चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन असम से शुरू होकर तमिलनाडु के सबसे दक्षिणी सिरे कन्याकुमारी तक जाती है. असम को दक्षिण भारत के तमिलनाडु से जोड़ने वाली विवेक एक्सप्रेस अगले हफ्ते से सप्ताह में दो दिन चलेगी. इसकी जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने दी.


नौ राज्यों से होकर गुजरती है ट्रेन-

यह ट्रेन अपने रास्ते में कुल नौ राज्यों को पार करती है. 58 स्टॉप के साथ, ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर जाती है.डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस की शुरुआत 2011 में 19 नवंबर को की गई थी और यह 80 से अधिक घंटे में 4189 किलोमीटर का सफर तय करती है. विवेक एक्सप्रेस 9 राज्यों से होकर गुजरेगी. यह रेलवे की सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाली ट्रेन है.  विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल डिब्रूगढ़ से शनिवार को चलती थी, अब 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को भी चलेगी. सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन, जिसके 4,189 किलोमीटर के रूट पर 59 स्टॉप हैं, 19 नवंबर, 2011 को शुरू की गई थी. यह ट्रेन पिछले 11 वर्षो से लगातार लोगों की सेवा कर रहा है.

विवेक एक्सप्रेस की नई टाईम-टेबल-

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है और 80 घंटे से अधिक समय में नौ राज्यों से गुजरती है. ट्रेन सं. 15906 (डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी) विवेक एक्सप्रेस जो पहले शनिवार को चलती थी, अब 22 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को अतिरिक्त रूप से चलेगी. ट्रेन सं. 15905 (कन्याकुमारी डिब्रूगढ़) विवेक एक्सप्रेस जो वर्तमान में केवल गुरुवार को चलती है वह अब 27 नवंबर से रविवार को भी उपलब्ध होगी.

कोरोना में विवेक एक्सप्रेस पर लगी थी रोक-

कोरोना महामारी के समय विवेक एक्सप्रेस के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई थी.जब ट्रेनों को शटडाउन करने का आदेश जारी किया गया था, तब यह ट्रेन कन्याकुमारी के रास्ते पर थी. ट्रेन के कन्याकुमारी पहुंचने के बाद, इसका परिचालन रोक दिया गया था. भारतीय रेलवे ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि विवेक एक्सप्रेस ऐसी आखिरी ट्रेन थी, जिसके परिचालन पर रोक लगाई गई थी.

विवेक एक्सप्रेस के बाद सबसे लंबी दूरी की ट्रेनें-

- सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में विवेक एक्सप्रेस सबसे टॉप पर है.
- दूसरे नंबर पर सिल्चर से तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट ट्रेन है, जो लगभग 76.5 घंटे में 3,931 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
- तीसरे नंबर पर कटरा को कन्याकुमारी से जोड़ने वाली हिमसागर एक्सप्रेस है, जो नंबर तीन पर आती है. यह ट्रेन लगभग 73 घंटे में 3,797 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

News Hub