लड़की होकर सिंगर रतन चौहान क्यों जीती हैं लड़कों की जिंदगी,जानिए पूरी कहानी
झुंझुनूं.HR Breaking News: शेखावाटी के झुंझुनूं की रतन लड़की होने के बावजूद लड़कों के कपड़ों में डांस वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर फेसम हो गई.
रतन चौहान जयपुर (Jaipur) से हैं और अपने करणी (Karani) वाले गाने और अन्य लिपसिंकिंग वीडियो के लिए जानी जाती हैं. रतन आज एक पॉपुलर फेस क्यों ने हो, लेकिन एक समय था जब यह सब उनके लिए आसान नहीं था.

रतन ने अपनी पढ़ाई के दौरान एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. उनको बचपन से ही डांस, एक्टिंग और सिंगिग का शौक था. स्कूल में होने वाले फंक्शंस में रतन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी.
रतन के पापा का सपना था कि वह पढ़-लिखकर बैंक में जॉब करें. पिछले साल उनके पिता का निधन हो गया. अपने पापा को याद करते हुए रतन ने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था.

रतन चौहान का जन्म 3 मार्च 1998 को राजस्थान के मांडवा में एक राजपूत परिवार में हुआ. रतन की स्कूलिंग उनके होम टाउन से पूरी हुई.
इसके बाद जयपुर के अलंकार पीजी गर्ल्स कॉलेज में एडमीशन लिया. रतन की हाइट 5 फीट 6 इंच है. साल 2018 में कॉलेज में पढ़ाई करते हुए रतन चौहान ने वीडियोज बनाने शुरू किए.

हुआ कुछ यूं कि कॉलेज में किसी बात को लेकर वह काफी परेशान थी. समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. अपने मूड को बदलने के लिए लड़कों के कपड़ों में उन्हीं की स्टाइल में एक वीडियो शूट किया.
पहली ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
रतन के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो पर मिलियन में व्यूज मिले. इतना ज्यादा रिस्पॉन्स पाकर रतन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
पहले ही वीडियो में इतनी पॉपुलैरिटी पाकर रतन चौहान ने एक एप पर वीडियोज बनाने शुरू किए. देखते ही देखते लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे. रतन अपने घरवालों से छिपकर वीडियोज बनाती थी क्योंकि राजपूत फैमिली से होने की वजह से उनके परिवार में काफी पाबंदियां थीं.

उनका मानना था कि लड़कियों को इस तरह से खुलेआम सबसे सामने नाचना-गाना नहीं चाहिए. रतन अपने पापा से बेहद डरती थी. उनके पापा इन सब चीजों के खिलाफ थे. फिर रतन ने अपने परिजनों का मदद से पिता को मनाया. उन्हें बताया कि नए जमाने में सोशल मीडिया पर ये चीजें आम हैं.
सोशल मीडिया पर बेटी की पॉपुलैरिटी देखकर रतन के पापा का दिल पिघला और उन्होंने बेटी को सोशल मीडिया के लिए वीडियोज बनाने की परमिशन दे दी.
इसके बाद रतन इंस्टाग्राम और यू ट्यूब चैनल पर अपने वीडियो डालने लगी. सोशल मीडिया की दुनिया में सबके सामने बेबाक तरीके से पेश होने वाली रतन असल जिंदगी में बेहद मासूम और सेंसिटिव हैं. अगर बेवजह कोई उनके बारे में कुछ गलत कहता है तो पल भर में उनकी आंखों में आंखू आ जाते हैं.
इंस्टाग्राम और यू-ट्बूब चैनल पर कई फॉलोवर
लड़की होकर भी लड़कों सा जीवन जीने वाली रतन चौहान की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. यह लोगों को उतना ही प्रभावित करती है, जितना समाज में बदलाव लाने वाले आइकन करते हैं. इस समय रतन के इंस्टाग्राम और यू-ट्बूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. वह यहां काफी एक्टिव रहती हैं.
