Uttar Pradesh में बनेगा 74 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 5 दर्जन गांवों की भूमि का होगा अधिग्रहण, मार्किंग का होगा काम
UP News : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अब यहां पर एक ओर नया और लंबा एक्सप्रेसवे (New Expressway in UP) बनाया जाने वाला है। ये नया एक्सप्रेसव 74 किलोमीटर लंबा होने वाला है। इसके लिए 5 दर्जन गांवों की भूमि का अधिग्रहण होने वाला है। फिलहाल मार्किंग का काम होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News (Green Field Expressway)। उत्तर प्रदेश में लोगों को बेहतर आवासिय सुविधाएं प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अब 74 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने वाली है। इस एक्सप्रेसवे (Link Expressway in UP) के बनने की लोगों को यातायात करने में काफी ज्यादा लाभ होने वाला है। इसके अलावा इसकी प्रकिया भी तेज होने वाली है। खबर में जानिये इस एक्सप्रेसवे के बारे में पूरी जानकारी।
ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
गंगा और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक और एक्सप्रेसवे (expressway News) का निर्माण होने वाला है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की प्रकिया को तेज कर दिया गया है।
इसके लिए 74.3 किलोमीटर ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे (Green Field Link Expressway) की जमीन की मार्किंग का कार्य शुरू किया जाने वाला है। यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 56 गांव से होकर गुजरने वाला है। इसे नोएडा फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाने वाला है।
फिल्म सिटी के पास खत्म होगा एक्सप्रेसवे
इस एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 120 मीटर तक की रहने वाली है। ये एक्सप्रेसवे (expressway in UP) 44.3 किलोमीटर गंगा एक्सप्रेसवे पर, जबकि 24.8 किलोमीटर यमुना एक्सप्रेसवे पर बनाया जाएगा। यह बुलंदशहर के सियाना से शुरू होकर नोएडा सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास आकर खत्म होने वाला है। इसकी लंबाई 83 किलोमीटर तक की थी। हालांकि रूट के एलाइंमेंट (UP News) के बाद इसेसेक्टर-21 में जोड़ने तैयार की जा रही है। एलाइंमेंट के बाद रूट की लंबाई करीब 8.7 किलोमीटर कम हो गई है।
इतनी लागत से होगा एक्सप्रेसवे का निर्माण
इस लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव (Land acquisition in UP) में किया जाने वाला है। हालांकि बुलंदशहर के 48 गांव की जमीन को इसमें शामिल किया गया है। यह परियोजना लगभग 4000 करोड़ रुपये में पूरी की जाने वाली है। जमीन की मार्किंग के बाद भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया जाने वाला है।
इस स्थिति में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA New Project) ने योजाना के अंतर्गत आने वाले जमीन की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूपीडा ने बताया कि अगर लिंक एक्सप्रेसवे की जमीन का खरीद-फरोख्त हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यहां पर मिलेगी सीधे तौर पर कनेक्टिविटी
लिंक एक्सप्रेसवे के कार्य के पूरा हो जाने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, (Noida International Airport) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे की राह आसान होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद मेरठ से प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिलने वाली है।
इसकी वजह से नोएडा एयरपोर्ट का भी यूज बढ़ जाएगा। इसके अलावा लिंक एक्सप्रेसवे (New Link Expressway in UP) का निर्माण होने के बाद यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, सेक्टर-29, सेक्टर-32, सेक्टर-34 से सीधे तौर पर कनेक्ट कर दी जाएगी। इसकी वजह से कार्गो के वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी।
