home page

Uttar Pradesh में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, ये होगा रूट

UP New Expressway : उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण कर रही है। सरकार के इन प्रयासों के चलते आज प्रदेश देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। यूपी वालों के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार प्रदेश में अब 750 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस रूट पर नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। 

 | 
Uttar Pradesh में बनेगा 750 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, ये होगा रूट 

HR Breaking News - (New Expressway in UP)। उत्तर प्रदेश रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में देश का सबसे मजबूत राज्य है। यहां पर देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे भी मौजूद है। अब सरकार उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी अन्य राज्यों और जिलों के साथ बढ़ाने पर काम कर रही है। सरकार ने एक नया एक्सप्रेसवे (New Expressway) बनाने की घोषणा की है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच बनाया जाएगा।

इससे दो बड़े राज्य एक साथ केनक्ट होंगे। यूपी और हरियाणा के बीच सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पानीपत से गोरखपुर हाईस्पीड कॉरिडोर का जल्द ही निर्माण किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 750 किलोमीटर होगी। यह एक्सेस-कंट्रोल्ड सुपर हाईवे (Access-Controlled Super Highway) न केवल सफर को तेज, सुरक्षित और बिना रुकावट के बनाएगा, बल्कि पश्चिमी से पूर्वी यूपी तक आर्थिक गतिविधियों में भी सुधार करेगा। यह मेगा प्रोजेक्ट इतना बड़ा है कि इसके पूरा होने के बाद यूपी के 22 जिलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और विकास को पंख लग जाएंगे। 


DPR लगभग तैयार - 


इस बड़े एक्सप्रेसवे को बनाने की जिम्मेदारी सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को सौंपी है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट की डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) लगभग तैयार कर ली गई है। अधिकारियों के मुताबिक मार्च 2025 तक काम आवंटित कर दिया जाएगा, जिसके बाद निर्माण कार्य तेज रफ्तार से शुरू होगा। यह प्रोजेक्ट उत्तर भारत के विकास के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।


22 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे - 


यह हाईस्पीड कॉरिडोर यूपी (High Speed ​​Corridor UP) के 22 जिलों से होकर गुजरेगा, जिसमें सहारनपुर, बरेली, रामपुर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बहराइच, संतकबीरनगर, हरदोई, लखनऊ और गोरखपुर जैसे बड़े जिलों के साथ कई अन्य क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से इन जिलों के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway) के बनने से पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी तक औद्योगिक, लॉजिस्टिक और व्यापारिक गतिविधियों में भारी तेजी आएगी। इससे नए बिजनेस, उद्योग, वेयरहाउसिंग सेंटर और रोजगार के हजारों अवसर बनेंगे।

देश के बड़े एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा नया एक्सप्रेसवे - 

यूपी और हरियाणा के बीच बनने वाल यह एक्सप्रेसवे देश के अन्य बड़े एक्सप्रेसवे के साथ भी कनेक्ट होगा। जैसे - गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Siliguri Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है। इनसे जुड़ने के बाद हरियाणा, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगाी। इसके अलावा, माल ढुलाई बेहद आसान और तेज होगी। लॉजिस्टिक लागत कम होगी और राज्यों के बीच व्यापार को नई दिशा मिलेगा। 


एक्सप्रेसवे बनाने में आएगा इतना खर्चा - 


इस एक्सप्रेसवे (Expressway News) को बनाने में लगभग 1500 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस विशाल हाईवे के बनने के बाद गोरखपुर से पानीपत की दूरी काफी कम हो जाएगी।