Haryana में नई रेलवे लाइन को मंजूरी, इस जिले में बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन
HR Breaking News (Haryana Railway Line) सरकार की ओर से अब हरियाणा में रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। अब हरियाणा (haryana Rail Connectivity) में नई रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है, जो प्रदेश के विकास में अहम भूमिका होगी। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि हरियाणा में कहां पर नई रेलवे लाइन को बिछाया जाएगा।
रेल मंत्री ने दी इस नई रेलवे लाइन की मंजूरी
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा (Haryana Railway Projects) में जीटी रोड बेल्ट में अब रेल कनेक्टिविटी की बड़ी सुविधा मिलने वाली है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की ओर से कैथल से अम्बाला के बीच सीधी रेलवे लाइन के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी गई है। रेल मंत्री द्वारा सांसद की मांग पर जो स्वीकृति दी गई है, उसके तहत कुरुक्षेत्र में बाईपास के माध्यम से नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जाएगा।
ट्रेन का रिवर्स सिस्टम होगा खत्म
नई रेलवे लाइन (Haryana New Railway Line) के निर्माण के साथ ही यहां पर नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन भी निर्मित किया जाना है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा। बता दें कि गांव ज्योतिसर में नया कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसके लिए सांसद ने रेल मंत्री को मैप बनवाकर सौपं दिया है। यह नई रेलवे लाइन एक रिंग रोड के जैसे ही काम करेगी, जिससे ट्रेन का रिवर्स सिस्टम तो समाप्त होगा ही और साथ ही अम्बाला से नरवाना तक वाया कैथल जो ट्रेनें जाती है, उसका भी विस्तार हो पाएगा। अम्बाला से नरवाना के मार्ग राजस्थान व हिसार में जो ट्रेनें जा रही है, वो कुरुक्षेत्र जंक्शन पर रिवर्स होने के चलते ज्यादा समय लगता था, लेकिन अब ट्रेन का रिवर्स सिस्टम खत्म होने जा रहा है।
कब शुरू होगा रेलवे लाइन के सर्वे का काम
रेलवे द्वारा लाइन (kaithal- Ambala Railway Line approved ) के निर्माण के लिए अप्रैल महीने में सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा। जैसे ही सर्वे की रिपोर्ट आती है तो उसके बाद फिजिबिलिटी के आधार पर डीपीआर तैयार की जाएगी। उसके बाद निर्माण का काम आगे बढ़ेगा।
रेल लाइन के चलते देरी से चलेंगी दोनों ट्रेनें
अभी रेलवे (Haryana Railway projects) की ओर से अम्बाला से वाया कैथल व नरवाना के मार्ग से रेलवे द्वारा दो ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है जिसमे से एक ट्रेन तो रायपुर हरियाणा-अम्ब अंदोरा व दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन ऑपरेट की जा रही है।
बता दें कि इन दोनों ट्रेनों का कुरुक्षेत्र जंक्शन पर इंजन रिवर्स किया जाता है, जिससे यह दोनों ट्रेनें 30 से 50 मिनट की देरी से चलती हैं, लेकिन जैसे ही बाईपास रेल लाइन के निर्माण का काम पूरा होगा तो उसके बाद ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ओपरेट होंगी।
