home page

Railway की बड़ी सौगात, उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक की होगी कनेक्टिविटी, यहां बनाए जाएंगे 7 स्टेशन

Railway Latest Update : हाल ही में रेलवे बोर्ड ने लोगों को बड़ी सौगात दी हैं। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही साथ यहां पर 7 स्टेशनों (New Railway station) का भी निर्माण कराया जाने वाला है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। 

 | 
Railway की बड़ी सौगात, उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक की होगी कनेक्टिविटी, यहां बनाए जाएंगे 7 स्टेशन

HR Breaking News (UP To Rajasthan Railway) रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि अब रेलवे विभाग की ओर से एक अहम प्रोजेक्ट (Rajasthan Railway New Project) को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद यूपी से राजस्थान तक 7 नए स्टेशनों का निर्माण कराया जाएगा। इसकी वजह से कई इलाकों को सीधेतौर पर ही रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।

 

 


फाइनल सर्वे लोकेशन हुई तैयार 

ललितपुर-चंदेरी रेलवे लाइन (Lalitpur–Chanderi railway line) के फाइनल लोकेशन सर्वे को लगभग एक साल पहले ही रेलवे बोर्ड की ओर से मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। ऐसे में अब रेलवे बोर्ड की ओर से इस लाइन का जियोग्राफिकल व लेजर सर्वे को पूरा कर लिया गया है। जल्द ही रेल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा रेल लाइन (New railway line) के एलाइनमेंट, ब्रिज व ग्रेडिएंट आदि का आकलन कर रेलवे लाइन के निर्माण के लिए निरीक्षण किया जाने वाला है। ये लाइन  ललितपुर को चंदेरी, अशोकनगर, गुना, इंदौर व राजस्थान के साथ कनेक्ट करने वाली है।


चंदेरी उद्योग को मिलेगा बढ़ावा  

इस रेलवे लाइन का निर्माण होने की वजह से खासतौर पर चंदेरी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और ये रेल मार्ग को सीधे कोटा से भी कनेक्ट करने वाला है। ये प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात बनकर सामने आएगी। ललितपुर से चंदेरी (Lalitpur to Chanderi Distance) के रास्ते पिपरई गांव को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेलवे लाइन के निर्माण के लिए रेल मंत्रालय ने 26 नवंबर 2024 को फाइनल लोकेशन सर्वे करने के अपडेट को जारी कर दिया था।


अंतिम चरण पर चल रहा है सर्वे कार्य 

पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर एवं भोपाल रेल मंडल द्वारा निविदा प्रक्रिया के बाद अंतिम सर्वे का भी कार्य अपने अंतिम चरण पर चल रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद इसकी डीपीआर (Lalitpur to Chanderi Railway Project DPR) बनाकर रेल मंत्रालय को भेजी जाने वाली है। इस प्रोजेक्ट के बाद बजट स्वीकृति होते ही रेलवे लाइन का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा। 


रेलवे लाइन का डीपीआर तैयार 

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन की डीपीआर फरवरी तक रेलवे मंत्रालय को भेज दी जाएगी। इसके साथ ही साथ ललितपुर, (Lalitpur to Chanderi Railway) चंदेरी व पिपरई को जोड़ने वाली इस नई रेलवे लाइन का फाइनल लोकेश सर्वे बीपीसी कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता द्वारा किया जा रहा है।


ललितपुर और पिपरई की दूरी होगी कम 

ये प्रोजेक्ट ललितपुर, चंदेरी, पिपरई की 80 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन पर सात नए स्टेशन पर प्रस्तावित रहने वाले हैं। इनमें ललितपुर के ग्राम बुढ़वार, मैलार, चुरारी, निदानपुर, चंदेरी, जारसाल और अचलगढ़ स्टेशन (Achalgarh Station) को शामिल किया गया है। इस लाइन का निर्माण होने की वजह से ललितपुर और पिपरई की दूरी भी लगभग 32 किलोमीटर कम हो जाएगी। यात्रियों को बीना से मुंगावली के लंबे रूट से नहीं जाना पड़ेगा।