Rajasthan में 96 किलोमिटर की नई रेल लाइन मंजूर, पहली बार इस जिले में भी जाएगी ट्रेन, इन गांवों से निकलेगी रेलवे लाइन
New Rail Project : राजस्थान में अब रेलवे नेटवर्क की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है। अब हाल ही में राजस्थान में 96 किलोमिटर की नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस नई रेल लाइन के बिछाए जाने से राजस्थान में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस मंजूरी से राजस्थान के एक जिले में पहली बार ट्रेने (Indian Railways) चलने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान के किस जिले में ट्रेने चलाई जाने वाली है।
HR Breaking News : (New Rail Project) हाल ही में रेलवे के नेटवर्क को लेकर राजस्थान को एक और बड़ी सौगात दी गई है। राजस्थान के एक जिले में अब नई रेल लाइन को बिछाने को लेकर मंजूरी दी गई है। राजस्थान में इस नए रेल प्रोजेक्ट के तहत 96 किलोमीटर लंबी रेल लाइन (New Rail Project) को बिछाया जाने वाला है। ये नई रेल लाइन राजस्थान के कई गावों से होकर गुजरने वाली है। आइए जानते हैं कि राजस्थान की ये नई रेल लाइन कहां से होकर गुजरने वाली है।
रेल मंत्री ने कही ये बात
बता दें कि जालोर राजस्थान (Jalore Rajasthan) का एक शहर है जो समदड़ी-भीलड़ी-गांधीधाम रेल मार्ग पर मौजुद है। वहीं सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली-अजमेर-आबूरोड-अहमदाबाद के पास मौजुद है। सिरोही जिला मुख्यालय को देश के रेलवे नेटवर्क (railway network) से कनेक्ट करने के लिए बेहद उपयोगी है। इस मामले में रेल मंत्री का कहना है कि सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से की जा रही मांग अब पूरी हुई है।
रेलवे (Indian railway news ) के विस्तार से व्यापार, रोजगार, सामाजिक समावेश और क्षेत्रीय विकास को नया रास्ता मिलेगा। रेलने नेटवर्क के मजबूत होने से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र को नए युग में ले जाएगी।
प्रमुख शहरों को मिलेगी रेल सेवा
राजस्थान के सिरोही (Rail network of Sirohi) के रेल नेटवर्क के कनेक्शन से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही क्षेत्र के निवासियों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा। रेलवे के इस विस्तार से राजस्थान के प्रमुख शहरों को रेल सेवा मिलेगी। इन शहरों अहमदाबाद, मुंबई व दिल्ली जैसे बडे़ शहरों का नाम शामिल है।
ये रेलवे लाइन (Rajasthan railway line) सीमावर्ती क्षेत्रों से माल और यात्रियों के परिवहन के लिए एक रणनीतिक लिंक के तौर पर साबित हो सकती है। बता दें कि इस रेल नेटवर्क मिलने से संगमरमर, ग्रेनाइट, सीमेंट, खाद्यान्न व खाद, सीमेंट और अन्य व्यापारिक वस्तुओं के परिवहन का सुलभ हो सकेगा।
इन गावों को होगा बंपर फायदा
प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बीते सोमवार को ही केंद्र सरकार (Central government)ने जालोर-सिरोही-स्वरूपगंज जो कि 96 किलोमीटर है, इस नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दे दी है।
बता दें कि समदड़ी और सीमावर्ती शहर मुनाबाव जैसे स्थानों से जो यातायात आते हैं, उनको पश्चिमी डीएफसी मार्ग से बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा तथा मुंबई तक बेहतर रेल सम्पर्क स्थापित होगा।
सिरोही जिले के रेलवे नेटवर्क (Railway network of Sirohi) से कनेक्शन के बाद तकरीबन 10 लाख से ज्यादा लोगों को बंपर फायदा होगा। खासतौर पर उन कस्बों और गांवों को फायदा मिलेगा, जो सिरोही के पास है। इन जिलो में शिवगंज, पिंडवाड़ा, रेवदर, मंडार, कालंद्री और जावाल क्षेत्र के गांव शामिल किया गया है।
