home page

UP News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

UP News : यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक नया 50 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि यह छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा और इसकी अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा होगी... औद्योगिक विकास विभाग (Industrial Development Department) के नए लिंक एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी।
 | 
UP News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) यूपी को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक नया 50 किमी का लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ेगा, जिससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जाएगी। यह छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा और इसकी अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा होगी। इसका निर्माण इसी साल शुरू होगा।

औद्योगिक विकास विभाग (Industrial Development Department) के नए लिंक एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके बाद इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन होगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 597 हेक्टेयर जमीन की जमीन जरूरत होगी। एक्सप्रेसवे का पांच साल तक अनुरक्षण काम निजी कंपनी को दिया जाएगा। एक्सप्रेसवे की निर्माण लागत करीब 5000 करोड़ रुपये होगी। इसमें जमीन अधिग्रहण की कीमत भी शामिल है। भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को आठ लेन का किया जा सकेगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) का पहला टोल प्लाजा बहरू में है, जहाँ से लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होता है। यह लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पहले टोल प्लाजा, महुराकलां के पास जाकर मिलता है। इस एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पेड़-पौधे और वर्षा जल संचयन की व्यवस्था होगी। सरकार की योजना इस लिंक एक्सप्रेसवे को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे से जोड़कर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सीधे कानपुर और उन्नाव शहरों से जोड़ने की है।

इन गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे-

लखनऊ के सीमावर्ती इन इलाकों से यह लिंक एक्सप्रेसवे (link expressway) बनेगा। इन क्षेत्रों में आदमपुर, इरखरा, सकाभवई, लुहस बंथरा, सिकंदपुर, कुरैनी, भगदुमपुर, काशी जैतीखेड़ा, परवर, पश्चिम परवर, उल्लासखेड़ा, खुजहा, बरकत नगर, किथैली, कलपहासा आदि शामिल हैं।

यह होगा फायदा-

बड़े और भारी वाहनों को आगरा एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) तक जाने के लिए अब लखनऊ शहर के अंदर से होकर नहीं गुज़रना पड़ेगा। इससे अवध, तेलीबाग, अर्जुनगंज और गोसाईंगंज चौराहों पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। एक नया लिंक एक्सप्रेसवे (new link expressway) बनने से शहर के अंदर वाहनों का बोझ कम होगा, जिससे हर दिन करीब 70 हज़ार से ज़्यादा वाहनों को आसानी से रास्ता मिल पाएगा। यह नया लिंक एक्सप्रेसवे 104 किलोमीटर लंबी बन रही आउटर रिंग रोड (Outer ring road) के पास से गुज़रेगा।