home page

Haryana में अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई, 21 एकड़ जमीन पर की कार्रवाई

Illegal colonies : देश में बढ़ रहे अवैध निर्माण पर रोकथाम लगाने के लिए सरकार की तरफ से जोरो-शोरों से कदम उठाए जा रहे हैं। बात की जाए हरियाणा राज्य की तो वहां भी बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियों के तहत कार्रवाई की जा चुकी है तथा अभी भी प्रशासन का बुलडोजर जारी है। हरियाणा में अवैध कॉलोनी पर चल रहे बुलडोजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
 | 
Haryana में अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई, 21 एकड़ जमीन पर की कार्रवाई

HR Breaking News : (Haryana News) देश में कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगो ने अवैध जगहों पर निर्माण कर रखा है। प्रशासन की अनुमति के बिना विकसित की जा रही कॉलोनियों तथा अवैध निर्माण पर रोकथाम लगाने के लिए प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अवैध कॉलोनियों (action on illegal colonies) पर प्रशासन का बुलडोजर (bulldozer action in Haryana) काफी तेजी से चल रहा है। नगर योजनाकार अंबाला की टीम ने भी अंबाला कैंट इलाके में तकरीबन 21.5 एकड़ जगह में फैली 6 अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर के सहारे ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे इस बुलडोजर का उद्देश्य बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनियों और अवैध निर्माण पर रोक लगाना है। 


मिली जानकारी के अनुसार, अंबाला कैंट तहसील के गांव चांदपुरा में करीब 10.1 एकड़ जमीन पर विकसित की गई दो अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर (haryana bulldozer action) चलाया गया। इसी तरह, गांव सरेरी में लगभग 10.2 एकड़ में फैली तीन अवैध कॉलोनियों को भी तोड़ा गया। 


तोड़ी जा रही अवैध कॉलोनियां


इन सबके अलावा गांव रणवाला (haryana news) में भी तकरीबन एक एकड़ क्षेत्र में विकसित की गई एक अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया गया। प्रशासन की तरफ से की गई इस कार्रवाई के दौरान इन अवैध कॉलोनियों के अंदर बनाई गई कच्ची सड़कों के पूरे नेटवर्क को पूरी तरह उखाड़ दिया गया, ताकि आने वाले समय में यहां किसी भी तरह का अवैध विकास (Illegal development) दोबारा न हो सके।
प्रशासन के इस एक कदम से  कुल 27 निर्माणाधीन ढांचों को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि इन निर्माणों को तोड़ने का साफ-साफ मतलब यह सुनिश्चित करना था कि अवैध कॉलोनियों में आगे किसी भी तरह का निर्माण कार्य न हो पाए। अवैध कॉलोनियां को तोड़ने की यह पूरी कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट सह जिला नगर योजनाकार रोहित चौहान की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।


प्रशासन द्वारा जनता से की गई अपील


डीटीपी रोहित चौहान (haryana latest news) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रॉपर्टी डीलरों के झांसे में न आएं और बिना अनुमति वाली कॉलोनियों में प्लॉट या दुकानें न खरीदें। कई बार लोग सस्ते दामों के चक्कर में फंस जाते हैं और बाद में उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। डीटीपी ने चेतावनी दी है कि अवैध कॉलोनियों में निर्माण (Construction in illegal colonies) करना अपराध है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। डीटीपी रोहित चौहान ने कहा कि प्रशासन की तरफ से आने वाले समय में भी अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।