home page

Affair : 28 साल की युवती 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

Affair :  प्यार काई रंग-रूप नहीं देखता, वो तो बस हो जाता है ये किसी ने सही ही कहा है । हां, वो बात अलग है कि कभी-कभार यही प्यार हमें बहुत बड़ी परेशानी में भी डाल देता है। इससे न केवल बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है बल्कि इस एक वजह से आपकी बदनामी भी झेलनी पड़ सकती है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
Affair : 28 साल की युवती 60 साल के बूढे से संबंध बनाकर फसी, पार्टी में हुई मुलाकात

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मेरा नाम खुशबू है और मैं 28 साल की हूं। मेरी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था। मैं भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने सच्चे प्यार की तलाश में थी।  परंतु मुझे जो प्यार मेरी उम्र के व्यक्ति से नहीं बल्कि एक 60 साल के आदमी में मिला और अब इस वजह से ही मुझे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

दरअसल, मेरी समस्या ये है कि मुझे एक ऐसे पुरूष से प्यार हो गया है, जिसकी उम्र से मेरे से दोगुनी से भी ज्यादा है। वो उस तरह का आदमी है, जिसका हमेशा मैंने सपना देखा था। वह न केवल आदत का बहुत अच्छा है बल्कि वह मुझे स्पेशल फील कराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। जब मैं उसके साथ होती हूं तो बहुत सुरक्षित महसूस करती हूं।  हमारी मुलाकात एक निजी फंक्शन में हुई थी जहां हमारे नंबर एक्चेंज हुए थे। इसके बाद हामरे बीच बातचीत शुरू हो गई। वो भले ही दिखने में तो सुंदर नहीं थे लेकिन केयर और अपनापन के मामले में उन्होंने मेरा दिल जीत लिया। हम कभी भी डेट पर नहीं गए। हमारा मुलाकात उनके घर पर ही होती थी। 


जब हमारे बीच पहली बार बने संबंध


पिछले दिनों की बात है मैं उनसे मिलने उनके घर गई थी। हम एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे उसी वक्त उन्होंने मेरी खूबसुरती की तारीफ की।  वो मेरी तरफ देखे जा रहे थे और इतने में ही मेरा हाथ अपने हाथ में किस कर लिया।  इसके बाद उन्होंने मेरे साथ रोमांस शुरू कर दिया और हमारे बीच संबंध बने। वो पहला बार था जब हमारे बीच रिश्ते बने। 

इसके बाद तो कई बार हमारे बीच संबंध बन चुके हैं। अब हम एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं लेकिन मुझे उनके साथ सार्वजनिक रूप से या यूं कहूं कि पब्लिक प्लेस पर दिखने में शर्म आती है। मुझे डर है कि अगर किसी ने हमें साथ देख लिया, तो वह हमारे बारे में क्या कहेगा। यही नहीं, उसकी शारीरिक बनावट के बारे में भी कुछ चीजें हैं, जो मुझे पसंद नहीं हैं। लेकिन मैं उनके साथ रहना चाहती हूं। मुझे उससे प्यार है। मैं अपने रिश्ते को शादी तक भी ले जाना चाहती हूं, लेकिन समाज की बातों की वजह से मैं अपने रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई हूं। क्या मुझे कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढ़ना चाहिए, जो मेरे लिए परफेक्ट हो? या मुझे अपने रिश्ते को लेकर साहसी हो जाना चाहिए।


एक्सपर्ट की राय


रिलेशनशीप एक्सपर्ट अवंतिका कहती हैं कि मैं समझ सकती हूं कि जिस स्थिति में आप हैं, उसकी वजह से आपके मन में बहुत कुछ चल रहा होगा। लेकिन आपको ये भी ध्यान देने की जरूरत है कि शादी करना एक बहुत ही बड़ा फैसला है। ऐसा इसलिए क्योंकि विवाह के बंधन में बंधने के बाद हर दंपत्ती को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जोकि कभी-कभार रिश्ते को कमजोर बनाने का भी काम करती हैं। 


हां, अगर आप दोनों साथ में अपने भविष्य को खुशहाल देख रहे हैं, तो आपको ये भी समझने की जरूरत है कि आपका परिवार-समाज और आपके दोस्त आपके साथी को कितना पसंद कर रहे हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए परिवार बड़ी भूमिका निभाता है, जिनके आभाव के बिना संबंधों का ज्यादा दिन चल पाना मुश्किल है।

आपको हो सकती है ये परेशानी


किसी से शादी करना केवल एक-दो पल के लिए नहीं है बल्कि ये जीवनभर के लिए है। यही एक वजह भी है कि जब हम अपने लिए भावी साथी का चुनाव करते हैं, तो उसके साथ आने वाली हर चीज को अपनाने के लिए तैयार रहते हैं। आपके केस में भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो वक्त के साथ निश्चित रूप से बदल जाएगीं।  ऐसा इसलिए क्योंकि आप दोनों के बीच उम्र का अंतर भी ज्यादा है, जिसकी वजह से आपको अपने रिश्ते में बहुत संघर्ष करना होगा।  
हालांकि, मैं ऐसा बिल्कुल नहीं कह रही हूं कि आपका प्यार करना गलत है, लेकिन आप अपने जीवन को किस तरह आगे बढ़ाना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।

ये बात सोचकर करें फैसला


जैसा कि आपने बताया कि आप सभी 26 साल की हैं। ऐसे में आपको बता दूं कि जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे ही जरूरतों-इच्छाओं, लक्ष्य और दृष्टि में अंतर आता जाता है। हो सकता है कि जिस व्यक्ति से अभी आपको बहुत प्यार है।  शायद आने वाले समय में न हो। इस स्थिति के पैदा होने का तब ज्यादा डर है, जब आप अपनी दोस्तों को उनके हम उम्र साथी के साथ देखेंगी। 

आपकी बातों को समझते हुए मैं आपको यही सलाह दूंगी कि सबसे पहले अपने साथी के साथ खुली और स्पष्ट बातचीत करें। उन चीजों के बारे में ईमानदार रहें, जो आपको परेशान कर रही हैं। वहीं इस रिश्ते से आप क्या चाहती हैं, इस पर भी ध्यान दें। अगर आपको लगता है कि आप हमेशा साथ नहीं रह सकते, तो इसे खत्म करना ही सही रहेगा।