Affair : बिजनेसमैन की पत्नी ने टेलर से बनाए संबंध, खुद बताया कारण
पति पत्नी के रिश्ते में विश्वास और प्यार दोनों का होना बहुत जरूरी है। कई बार शादी के बाद पार्टनर के बीच रोमांस की समस्या की वजह से भी रिश्ता टूट जाता है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। मैं एक शादीशुदा महिला हूं और मेरी उम्र 32 साल है। मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं। मेरे पति एक बिजनेस मैन है। हमारी शादी के एक करीब दो साल तक सब कुछ ठीक चला लेकिन फिर हमारे बीच दूरियां बनने लगी। अभी तक हमें कोई बच्चा भी नहीं है। मैंने हमारे रिश्ते को सही करने की बहुत कोशिश की लेकिन एक तो मेरी सास के कारण और दूसरा मेरे पति का मेरे में इंट्रस्ट ही न होने के कारण हमारा रिश्ता नहीं सुधर पाया। वो मुझे बारी बारी तलाक की भी धमकी देने लगे थे। अब फिलहाल मैं एक लड़के के साथ रिलेशन में हूं।
ये भी पढ़ें : Employees News - कर्मचारियों की लीव के बदले नियम, मिलेगी 42 छुट्टी
जब मेरे उससे पहली बार मुलाकात हुई
दरसअल पति की बेरूखी ने मुझे इस लड़के के करीब ला दिया। हम पिछले दो साल से रिलेशन में है। मैं जिस लड़के के साथ रिलेशन में हूं वो कपड़ों का डिजाइनर है। मुझे एक फंक्शन के लिए ड्रेस डिजाइन करवानी थी। उस दौरान मेरी पहली बार उससे मुलाकात हुई। उस दौरान हमारे नंबर एक्सचेंज हुए थे। फिर धीरे धीरे वो मुझे मैसेज करने लगा। शुरूआत में तो मैंने कुछ खास ध्यान नहीं दिया। मैं एक दोस्त की तरह ही उससे बात करती थी। लेकिन जैसे जैसे हमारी बातचीत आगे बढी तो मैं मन ही मन उसे पंसद करने लगी। हमारे बीच हर बात शेयर होने लगी थी। मैंने उसे अपने पति के बारे में भी सबकुछ बता दिया था। वो मेरी हर बात को समझता था और मेरे को हौसला भी देता था। मैं उसके प्यार में पड़ गई थी।
हम दोनों के बीच बने रिश्ते
वो भी मुझे पसंद करता था। उसने अपने प्यार का इजहार किया। एक दिन मैंने ही उसे अपने घर बुलाया। उस दिन मेरी सास भी गांव गई हुई थी और मेरे पति ऑफिस में थे। घर पर मैं अकेली ही थी। वो मेरे घर आया और उसने मुझे अपनी डिजाइन की हुई एक ड्रेस गिफ्ट की। इसके बाद उसने मुझे ट्राइ करने के लिए कहा।
जब मैं वो ड्रेस डालकर उसके सामने आई तो मेरी ही ओर देखते रहा। मैंने जब उससे पूछा की कैसी लग रही है तो उसने बिना कुछ कहे मुझे किस और अपनी बाहों में ले लिया। वो मेरे साथ रोमांस करने लगा। उस समय जो अहसास उसने करवाया मैं उसके लिए तरस गई थी और हम दोनों ने संबंध बनाए। इसके बाद से तो मेरी चाहत उसके लिए और बढ़ गई। अब वो मेरे साथ शादी करना चाहता है और मैं भी चाहती हूं लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमें इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाना चाहिए।
रिलेशनशीप एक्सपर्ट की राय
रिलेशनशीप एक्सपर्ट सुचित्रा छाबड़ा कहती हैं कि मैं आपकी परेशानी को समझ सकती हूं। एक पत्नी को पति का हर सुख मिलना चाहिए। दोनों का रिश्ता दोनों की अंडरस्टैंडिग से ही चल सकता है। जहां तक आपका कहना है कि आपकी ओर से रिश्ते को ठीक करने के लिए बहुत कोशिश की गई लेकिन हालात नहीं बदले तो मैं आपको कहना चाहूंगी की आपको सबसे पहले ये देखना चाहिए की क्या आप अब जिस व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं क्या वो भी आपके प्रति इतना ही सीरियस है। अगर हां तो आपको सबसे पहले अपने पेरेंट्स से बात करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : UP News : साली का जीजा से चल रहा था अफेयर, अब खड़ी हुई ये मुसीबत
आप के अपने रिश्ते और पति के रिश्ते के बारे में उनसे खुलकर बात करें। उन्हें समझाएं कि आखिर क्यों आपको ये कदम उठाना पड़ रहा है। माता पिता भले ही एक बार के लिए न मानें लेकिन जब उन्हें आपकी तकलीफ का अहसास होगा तो वो आपका साथ जरूर देंगे।
