home page

Ajab Gajab: ये व्यक्ति बिना किसी डिग्री बस एक हफ्ते की ट्रेनिंग से करता है हर साल 66 लाख कमाई, जाने गजब की कहानी

Top 5 highest paying jobs: आपने अक्सर सुना या पढ़ा होगा की कड़ी पढाई से ही आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। लेकिन आपको बता दें, अब वो जमाना गया आजकल ऐसे नए नए शार्ट टर्म कोर्सेज (short term skill courses) आ गए है की आपको अच्छी कमाई के लिए सालो तक डिग्री नहीं करनी पड़ती । ऐसे ही एक शख्‍स की कहानी आज हम आपको बताएंगे जिन्होने सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग ली है और हर साल 66 लाख रुपये की कमाई कररहे है। आइए जानत है इनके बारे में-
 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। वो जमाना गया, जब आपको पैसे वाली नौकरी के ल‍िए लंबे समय तक पढ़ाई करने की जरूरत होती थी। अब लोग कुछ समय की ट्रेनिंग से ही ऐसी चीजें (Highest paying jobs) करने लगे हैं, जिनसे मोटी कमाई हो रही है। ऑस्‍ट्रेल‍िया के इस शख्‍स के बारे में जानकर आपको ऐसा ही लगेगा! इस शख्‍स ने सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग ली है और हर साल 66 लाख रुपये की कमाई कर रहा है। इसका दावा (Best courses for jobs) है क‍ि कोई भी जिगर वाला आदमी ये नौकरी कर सकता है और मोटा पैसा कमा सकता है।

 

Home loan emi calculator : 30 साल के लिए 30 लाख के होम पर कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

 

 सामान्‍य लोगों से ज्‍यादा कमाई

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉब ऐप गेटहेड ने हाल ही में सिडनी के रहने वाले इस शख्‍स का वीडियो शेयर किया, जिसमें यह आदमी बता रहा है क‍ि वह हर घंटे सामान्‍य ऑस्‍ट्रेल‍ियाई लोगों से ज्‍यादा (high income jobs) कमा रहा है। आप सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर यह करता क्‍या है? शख्‍स ने बताया क‍ि वह राजधानी की गगनचुंबी इमारतों पर काम करता है। इसका काम इमारतों के खिड़कियों की सफाई से लेकर, उनमें कहीं टूट-फूट (most earning jobs) को दुरुस्‍त करना होता है। पुरानी इमारतों में कभी-कभी दरारें आ जाती हैं, जिन्‍हें ठीक करना होता है।

 

Delhi Metro : राजीव चौक या कश्मीरी गेट नहीं, ये है दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन, क्या आपने कभी पकड़ी है यहां से ट्रेन

 

इन्‍हें कहते हैं रोप एक्‍सेस वर्कर 

 वायरल हो रहे वीडियो में इस आदमी ने बताया क‍ि इंडस्ट्रियल रोप्स एक्सेस ट्रेड एसोसिएशन (IRATA) इसके ल‍िए ट्रेनिंग देता है। यह ट्रेनिंग सिर्फ एक हफ्ते की होती है। प्रश‍िक्षण लेने के तुरंत बाद मुझे सिडनी में अच्‍छी नौकरी मिल गई। इसे रोप एक्‍सेस वर्कर (Rope access worker salary) कहा जाता है। आमतौर पर ऑस्‍ट्रेलिया में एक रोप एक्‍सेस वर्कर हर घंटे 60 से 60 डॉलर यानी तकरीबन 5 हजार रुपये कमाता है। औसतन इस काम में लगे कर्मचारी हर साल 80000 डॉलर यानी करीब 66 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं।

Home loan emi calculator : 30 साल के लिए 30 लाख के होम पर कितनी बनेगी EMI, जानिये कुल कितना चुकाना होगा ब्याज

करते है काफी रोमांचक जॉब
शख्‍स ने कहा, शुरुआत में यह मजेदार नहीं लगा। लेकिन कुछ दिनों के बाद आदत हो गई। फ‍िर मजा भी आने लगा। अब तो यह काफी (top adventurous jobs) रोमांचक लगता है। जब आप लगातार काम करते हैं, तो यह आपकी दिनचर्या का ह‍िस्‍सा बन जाता है। लेकिन अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, तो यह काम आपके ल‍िए नहीं है। हालांकि, सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है। क्‍योंक‍ि आपके शरीर में रस्‍स‍ियां बंधी होती है, जो आपको जमीन पर ग‍िरने नहीं देतीं।

Delhi Metro : राजीव चौक या कश्मीरी गेट नहीं, ये है दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन, क्या आपने कभी पकड़ी है यहां से ट्रेन

बातें सुनकर दंग हुए लोग
लोग उसकी बातें सुनकर आश्चर्यचक‍ित रह गए क‍ि सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग में इतनी पैसे वाली नौकरी कैसे मिल जाती है। टिकटॉक पर कुछ ने लिखा, भवन निर्माण में मैनेजमेंट की ड‍िग्री लेने वाले लोगों को भी औसतन 90 लाख की नौकरी मिलती है। वे लोग तीन साल की डिग्री लेते हैं। उस ह‍िसाब से तो यह काफी ज्‍यादा है।