Alcohol : 4 करोड़ की 2000 लीटर विदेशी और 3775 लीटर देसी शराब की बोतलों को एक झटके में कर दिया चकनाचूर
HR Breaking News, Digital Desk- मध्य प्रदेश के देवास में मदिरा-प्रेमियों ने जो नजारा देखा, वह उनके लिए ‘दिल दहला देने वाला’ था. जी हां, शराब के शौकीनों के सामने ही प्रशासन ने हजारों लीटर शराब से भरी बोतलों को बुल्डोजर चलाकर रौंद डाला. देवास में जहां पर शराब की हजारों बोतलें जब नष्ट की जा रही थीं, तो वहां लोगों का मजमा इकट्ठा था. जिसने भी यह दृश्य देखा, वो हक्का-बक्का रह गया. माजरा समझ में आया तो कई लोग हंसते हुए रवाना हो गए. ये सारी शराब अवैध थी, जो समय-समय पर आबकारी विभाग ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई के दौरान जब्त की थी. शराब नष्ट होते देख मदिरा प्रेमी सकते में थे और दारू से नफरत करने वालों ने खूब मजा लिया.
देवास में आबकारी विभाग ने अवैध शराब नष्ट की. शंकरगढ़ ग्राउण्ड पर रोड रोलर से 4 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त कर दी गयी. आबकारी विभाग ने जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 86 मामलों में कार्रवाई कर ये शराब बरामद की थी. इसे 24 जनवरी को शंकरगढ़ में मैदान पर रोड रोलर चलवाकर नष्ट करवा दिया.
4 करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर-
जो बोतलें नष्ट की गयीं उनमें 3 हजार 775 बल्क लीटर देसी मदिरा, 1 हजार 839 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 453 बल्क लीटर बियर, 197 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा नष्ट की गई. इस सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 41 लाख 59 हजार 190 रुपये है. इसके साथ ही 1836 अज्ञात प्रकरणों में जो शराब बरामद की गयी थी उस पर भी रोड रोलर चलवा दिया गया. इसमें 224 बल्क लीटर देसी मदिरा, 77 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 109 बल्क लीटर बियर, 12 हजार 444 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा और 06 लाख 64 हजार 635 किलो महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया गया. ये पूरी शराब करीब उक्त 03 करोड़ 57 लाख 20 हजार 550 रूपये की थी.
पहली दफा इतनी बड़ी कार्रवाई-
देवास में यह पहली दफा है जब इतनी बड़ी मात्रा में शराब नष्ट की गयी. कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, आबकारी उपनिरीक्षक प्रेमनारायण यादव, डी.पी.सिंह, निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव और जिले के मुख्य आरक्षक और आरक्षक उपस्थित थे.