UP News : यूपी वालों को एक और एक्सप्रेसवे का तोहफा, निर्माण में 1300 करोड़ की आएगी लागत, 60 से ज्यादा गांवों को होगा फायदा
UP News : उत्तर प्रदेश में सरकार लगातार हाईवेज को डेवलप कर रही है। सड़क कनेक्टिविटी को लगातार बढ़ाया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे का तोहफा मिलने जा रहा है। इसमें 1300 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक गांवों को इस एक्सप्रेसवे को फायदा होगा तो वहीं, वाहन चालकों के लिए भी रास्ता सुगम होगा और प्रदेश में उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

HR Breaking News (UP News Update) योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे जुड़ने जा रहा है।
यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (Expressways in UP) की प्रगति को नए पंख लगाने का काम करेगा। प्रदेश में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी की ओर यह सरकार का एक और कदम है।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में काम किया शुरू
एक्सप्रेस वे पर बुंदेलखंड में नोएडा की तर्ज पर बनने वाले नए औद्योगिक शहर से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (New Expressway) को जोड़ा जाएगा।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की ओर से इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेसवे जालौन से झांसी तक बनाया जाएगा। झांसी के पास बीडा नोएडा की तर्ज पर एक नया औद्योगिक शहर विकसित किया जा रहा है।
115 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे
यूपी के बुंदेलखंड की बुलंदी की नई मिसाल रखने वाला यह एक्सप्रेसवे 115 किलोमीटर लंबा होगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे (Link Expressway) को बनाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड में बन रहे नए औद्योगिक शहर को बुंदेलखंड से जोड़ेगा।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की ओर से इस पर काम चालू किया गया है। नया औद्योगिक शहर विकसित किया जा रहा है, जिसमें उद्योगों के आने से नए शहर और झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand expressway) से जोड़ना जरूरी हो गया है। इसी कारण जालौन से नीरज के बीच नया लिंक एक्सप्रेसवे में बनाया जा रहा है। एक्सप्रेस वे पर 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सरकार को बड़े निवेश की उम्मीद
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Govt) को यह एक्सप्रेसवे बनने से भारी निवेश की उम्मीद है। 115 किलोमीटर लंबे इस लिंक एक्सप्रेसवे को जालौन से एरच के बीच बनाया जाएगा। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा।
परियोजना के पूरा होने से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के चित्रकूट और झांसी नोट में लग रहे रक्षा उद्योगों से संबंधित गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलना तय है। लिंक एक्सप्रेस वे (Link Express Way) के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही और ज्यादा सुविधा हो जाएगी।
फार्मा पार्क पहले से बन रहा है, इस पर नए लिंक एक्सप्रेसवे से आगरा, लखनऊ, दिल्ली सहित कहीं सड़क मार्ग से पूर्वांचल जाना भी काफी आसान हो जाएगा।
6 लेन तक बन सकेगा हाईवे
यह एक्सप्रेसवे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत चार लाइन से की जाएगी। परंतु, भविष्य में जरूरत के हिसाब से इसको 6 लाइन का विकसित कर दिया जाएगा।
जमीन का अधिकरण (Link Express Way) भी इसी के अनुरूप किया जाएगा। जमीन अधिग्रहण पर 228 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने कुछ धनराशि स्वीकृत भी कर दी है।
आगे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकेगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लिंक एक्सप्रेस-वे शुरुआत में 4 लेन का बनाया जाएगा, लेकिन आगे चलकर इसे 6 लेन तक विकसित किया जा सकेगा। जमीन का अधिग्रहण भी इसी के अनुरूप होगा।
जमीन अधिग्रहण (Land acquisition) पर करीब 228 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। सरकार ने कुछ धनराशि स्वीकृत कर दी है।
यहां से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
115 किलोमीटर के इस नए लिंक एक्सप्रेस-वे (Land acquisition) के झांसी के कुल 63 गांवों से गुजरने की संभावना है। इनमें अंडोल, भदरवारा बुजुर्ग, मेढ़का, चक मेढ़का, स्किल बुजुर्ग, गरौठा-गोगल, कुडरी, डुंडी, मलहेटा, अहरौरा, बिलाटी खेर, रौतनपुरा, टेहरका, टहरौली शमशेरपुरा, सुरवई, नया केरा, लभेरा, गोरा, जुझारपुरा, परगाना, रावतपुरा, पथरेंदी, दिनेरा, फूलखिरिया, पुराचीर, मुसावली, रामनगर, करगुवां, बरल, कल्याणपुरा स्टेट, कलौथरा घाट, मोंठ बरहेटा, डबरी, नरी, सिमथरी, मुडई, बिरथारी, मुड़गांव, गंगावली, मोंठ खुर्द, नंदसिया, देवरा, निबि, खिरियाराम, बरगढ़, आरी, कोट, लकरा, रोनिजा, चंद्रा, अंबाबाय, परासार, पाली परासार, खिरिया पाली, मवई गिर्द, कलोथरा, सारमऊ, सिमरा, पुनावली कला, जैसारी कला, किशोरा, कोटरा, हिलगना रक्सा, डगरवाहा, उरई-फूलपूरा, टिमरौन, गोरन, शामिल हैं।