UP में बनेगा एक और नया हाईवे, इन 15 जिलों को होगा फायदा, NHAI ने शुरू किया काम
UP News : उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई हाईवे और एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनाए जा रहे हैं। अब एक और नया हाईवे प्रदेश में बनाया जाएगा। इससे प्रदेश के 15 जिलों को सीधा फायदा होगा, इस हाईवे (new highway in UP) को लेकर NHAI ने काम शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
HR Breaking News (UP new highway)। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे के मामले में देश का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है। अब भी यूपी में कई एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार (UP govt) और एनएचएआई अब राज्य में एक और नया हाईवे (UP highway news) बनाने की तैयारी में है। इस हाईवे के बनने से उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के लोगों को सीधा फायदा होगा। जल्द ही इस हाईवे से वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। NHAI इस हाईवे के निर्माण को लेकर तमाम प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा है।
इन शहरों के बीच बनेगा हाईवे-
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और शामली के बीच बनने वाला गोरखपुर-शामली हाईवे (Gorakhpur Shamli Highway) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, सीतापुर और बरेली से होकर निकलेगा। जिन 15 जिलों से होकर यह 700 किलोमीटर लंबा हाईवे निकलेगा, आने वाले समय में इनका विकास तेजी से होगा। इसके बनने से भारत-नेपाल सीमा की निगरानी हो सकेगी।
इन जिलों के लोगों को होगा अधिक फायदा-
उत्तर प्रदेश (UP new highway news) में बनने वाला ये नया गोरखपुर शामली हाईवे सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। यह नया हाईवे लखनऊ और सीतापुर से लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद होते हुए शामली तक आएगा। भविष्य में बिजनौर और मेरठ (meerut news) को इस हाईवे से जोड़ने का भी प्लान है।
जल्द किया जाएगा जमीन का अधिग्रहण-
NHAI इस हाईवे (new highway in UP) को बनाने के लिए कई प्रक्रियाएं आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। इस हाईवे के सीमांकन की प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि तय की जाएगी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण (land acquisition rules) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। जैसे ही भू अधिग्रहण का कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद हाईवे को बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
तीन साल में बनकर पूरा होगा नया हाईवे-
माना जा रहा है कि तीन साल बाद इस हाईवे पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इस हाईवे को लेकर यूपी के सीएम योगी (UP CM yogi) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच भी वार्तालाप हो चुकी है। NHAI (national highway authority of india) इस दिशा में अब जल्द ही अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाएगा।
