Bank Holidays : अगले हफ्ते इतने दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट
HR Breaking News - (bank holiday list)। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बीच में ही अटका हुआ है तो इसे फटाफट निपटा लें, नहीं तो बैंक (bank holiday in march) कार्य को निपटाने के लिए आपको इस महीने के अंत तक भी इंतजार करना पड़ सकता है। इसका कारण यह है कि अगले सप्ताह में कई दिनों तक बैंकों पर ताला लटका रहेगा।
अगर आप अगले सप्ताह की बैंक हॉली डे लिस्ट (bank holiday list) चेक कर लेंगे तो आपको बैंक का बेवजह चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बता दें कि अगले सप्ताह में जो बैंक बंद होने का कारण है, वह किसी नेशनल हॉली डे या जयंती आदि को लेकर नहीं है, बल्कि कोई अन्य कारण है। हॉली डे लिस्ट (bank holiday list) सहित इस कारण को बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को जानना भी जरूरी है।
मीटिंग में उठाए थे ये मुद्दे -
कुछ दिन पहले हुई एक बैठक में भारतीय बैंक संघ (Indian Bank Association)के सामने यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के सदस्यों ने बैंकों में 5 दिन के वर्किंग वीक (5 day week in banks) किए जाने की मांग की थी। इसके अलावा बैंकों में भर्ती किए जाने जैसे कई मुद्दे उठाए थे। इस मीटिंग में कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका था।
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (National Confederation of Bank Employees)के अधिकारियों के अनुसार इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर कोई सहमति नहीं हो सकी और यह बैठक निर्णयहीन ही रही। इस कारण अब आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।
इन तारीखों को नहीं खुलेंगे बैंक-
अब इस बैठक के निर्णयहीन रहने के कारण आगामी रूपरेखा तय की जानी है। इस बारे में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) का कहना है कि 24 और 25 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल (UFBU Strike) की जाएगी। इस दौरान बैंकों (bank news) में कोई काम नहीं होगा और ताला लटका रहेगा।
इससे पहले 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों में वैसे ही अवकाश रहेगा। UFBU की मांगों पर भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) की बात तो हुई पर कोई सही नतीजा नहीं निकला, इसलिए हड़ताल किए जाने का कदम उठाया जा रहा है। बता दें कि UFBU संगठन में 9 बैंक यूनियन और शामिल हैं।
अब 18 मार्च होगा फैसला -
अब 5डे वीक के मामले पर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labour and Employment) के साथ 18 मार्च को फिर से UFBU के सदस्यों की बैठक होनी है। इसमें उम्मीद है कि जरूर कोई न कोई हल निकलेगा। UFBU की ओर से कुल मिलाकर केंद्रीय श्रम मंत्रालय के सामने 13 मांगें रखी गई हैं। मुख्य रूप से दो मांग ये हैं कि एक तो बैंकों के सभी विभागों व कैडर में पर्याप्त भर्तियां की जाएं ताकि कर्मचारियों पर वर्कलोड कम हो और 5डे वीक का नियम (5day week rule in banks) लागू किया जाए।
UFBU से समझौते पर हुए थे साइन-
UFBU ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय बैंक संघ (IBA ) की ओर से पिछले साल 8 मार्च को कर्मचारियों की यूनियन और बैंक के अधिकारी संगठनों के बीच हुए एक एग्रीमेंट (IBA agreement) पर साइन किए थे। इस एग्रीमेंट में 1 नवंबर 2022 से लेकर 31 अक्टूबर 2027 तक के लिए वेतन को संशोधित करते हुए अन्य सेवा शर्तों में सुधार किए जाने की मांगें शामिल हैं।
UFBU ने अब मांग की है कि आईबीए (IBA) को अब किए गए समझौते पर खरा उतरना चाहिए। इस बारे में दिसंबर 2023 में भी इस बारे में एमओयू (5day week MOU) पर साइन हो चुके हैं। इसमें UFBU और IBA ने 5डे वर्किंग वीक पर सहमति जताई थी। इसके बावजूद यह फैसला लागू नहीं किया जा सका है।
