Delhi मेट्रो से सफर करने वालों को बड़ी सुविधा, स्टेशन पर मिलेगी कैब की सर्विस
Delhi Metro : दिल्ली सरकार ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठायया है। बता दें कि अब मेट्रो (facility at Metro Station) से सफर करने वालों को एक बड़ी सुविधा दी जाने वाली है। बता दें कि अब दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से ही कैब की सर्विस मिलने वाली है। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।
HR Breaking News (Cab facility at Metro Station) दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि अब आपको मेट्रो स्टेशन से घर जाने के लिए दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ही कैब की सर्विस (Cab Service) मिल जाएगी। इसकी वजह से रोजाना सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा आसानी होगी। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी कैब की सुविधा
अब मेट्रो स्टेशन से उतरते ही यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मेट्रो स्टेशन पर ही कैब की सुविधा मिलने वाली है। ये सुविधा (facility at Delhi Metro Station) दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने यात्रियों को मंजिल तक पर्यावरण अनुकूल और सुविधाजनक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सहकार टैक्सी कोआपरेटिव लिमिटेड के साथ समझौता करके शुरू की है।
प्रथम चरण में होगा ये कार्य
इस परियोजना के लिए प्रथम चरण में एनसीआर के 10 चयनित मेट्रो स्टेशनों को शामिल किया गया है। यहां पर से बाइक टैक्सी, ऑटो-रिक्शा और कैब सेवा (Cab service in delhi) उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पहले पायलट चरण में 31 जनवरी तक मिलेनियम सिटी सेंटर और बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशनों पर बाइक टैक्सी सेवा को शुरू किया जाने वाला है। इसको लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया, परिचालन व्यवहार्यता और सेवा की गुणवत्ता (last-mile connectivity) का आकलन करने के बाद जरूरी कदमों को उठाया जाने वाला है।
भारत टैक्सी एप के साथ कनेक्ट होगा सारथी एप
एसटीसीएल के भारत टैक्सी एप को डीएमआरसी के सारथी एप के साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसकी वजह से यात्री को एक ही प्लेटफार्म पर मेट्रो यात्रा और मेट्रो स्टेशन (metro taxi service) से गंतव्य तक पहुंचने के लिए बुकिंग करने का मौका मिलेगा। इस एप के माध्यम से उन्हें अनुमानित किराये के बारे में भी जानकारी हासिल हो जाएगी। इसकी वजह से पारदर्शिता बढ़ने के साथ ही प्रतीक्षा समय भी कम होने वाला है।
साइनेज के माध्यम से मिलेगी जानकारी
इस एप के तहत किराया बाजार के मुकाबले थोड़ा कम होने वाला है। पीक घंटों में मांग के मुताबिक किराया लागू किया जाने वाला है। हालांकि पीक-टाइम सरचार्ज (Peak-time surcharge) पर सीमा तय की गई है। इसकी वजह से ये सेवा काफी सस्ती हो जाएगी। मेट्रो स्टेशनों पर उचित साइनेज लगाए जाने वाले हैं। इसमें सेवाओं की उपलब्धता, बुकिंग विकल्प और स्थान की जानकारी मिलेगी।
