EPFO ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब चुकाना होगा इतना टैक्स
1 फरवरी यानि कल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। ऐसे में EPFO ग्राहकों के लिए टैक्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से-

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। EPFO से निकासी को लेकर बजट 2023 में बड़ा फैसला लिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रोविडेंट फंड से निकासी को लेकर टैक्स के नियम में बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें : 500 दिन की FD कराएगी मौज, ये बैंक दे रहा है धासू ब्याज
अब PAN लिंक्ड नहीं होने पर निकासी के दौरान 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी TDS लगेगा. यह नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा. बदले नियम का फायदा उन पीएफ होल्डर्स को होगा, जिनका पैन अभी तक अपडेटेड नहीं है.
ये भी पढ़ें : Ancestral Property : कानूनी जानकारी, पुश्तैनी प्रॉपर्टी में ऐसे ले सकते हैं अपना हक
5 साल से पहले निकासी करने पर लगता है टैक्स
EPFO से निकासी को लेकर टैक्स का नियम कहता है कि अगर यह निकासी 5 साल से पहले की जाती है तो Tax कटेगा. पांच साल के बाद निकासी करने पर कोई टैक्स नहीं कटता है. 5 साल से पहले निकासी करने पर अगर विदड्रॉल अमाउंट 50 हजार तक होगा तो भी कोई टैक्स नहीं कटता है.
ये भी पढ़ें : मजदूर तोड़ता रहा दीवार... निकलती रही नोटों की गड्डियां, जानिए पूरा मामला
अगर निकासी का अमाउंट 50 हजार से ज्यादा होता है तो TDS काटा जाता है. इस परिस्थिति में PAN Card लिंक्ड होने पर 10 फीसदी का टीडीएस कटता है. पैन कार्ड लिंक्ड नहीं होने पर 30 फीसदी का TDS काटा जाता है. Budget 2023 में इसी टीडीएस रेट को घटाकर 10 फीसदी किया गया है.
ये भी पढ़ें : DA Hike : कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लगी मुहर
TDS की लिमिट 10 हजार से घटाकर जीरो की गई
इसके अलावा बजट 2023 में TDS के लिए मिनिमम 10 हजार रुपए की थ्रेसहोल्ड लिमिट को भी हटा दिया गया है. हालांकि, लॉटरी, पजल्स के मामलों में 10 हजार की लिमिट वाला नियम लागू रहेगा. एक वित्त वर्ष में कुल 10 हजार अमाउंट तक टीडीएस नहीं कटेगा. उसके बाद TDS काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें : 500 रुपये के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट
ऑनलाइन गेमिंग पर 30 फीसदी का टीडीएस
अगर आप ऑनलाइन गेमिंग से कमाई करते हैं तो इनकम टैक्स लॉ के मुताबिक टैक्स कटेगा. ऐसे मामलों में टीडीएस को लेकर 10 हजार वाला नियम लागू होगा. वर्तमान इनकम टैक्स नियम के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई को रिटर्न भरने के दौरान इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस कैटिगरी में डालना होगा.
ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश
अगर जीत की रकम 10 हजार से ज्यादा होती है तो विनिंग अमाउंट पर 30 फीसदी का टीडीएस कटता है.