home page

Home Loan लेने वालों को मिली बड़ी राहत, 9 लाख रुपये के लोन पर इतनी सब्सिडी देगी सरकार

Cheap Home Loan : घर खरीदने के लिए लोग होम लोन का सहारा लेते हैं, लेकिन अक्सर बड़ी राशि होने के कारण होम लोग की ईएमआई (home loan EMI) भी अधिक होती है। इस वजह से यह लोन लोगों को काफी महंगा पड़ता है। अब सरकार लोगों को सस्ता होम लोन देकर खुद का घर होने का सपना पूरा करने जा रही है। लोगों को 9 लाख रुपये के होम लोन पर सरकार सब्सिडी (Home Loan Subsidy Scheme) भी देगी। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से खबर में।
 | 
Home Loan लेने वालों को मिली बड़ी राहत, 9 लाख रुपये के लोन पर इतनी सब्सिडी देगी सरकार

HR Breaking News - (home loan scheme) होम लेने का प्लान कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार अब लोगों को सब्सिडी पर लोन देने की योजना (govt cheap home loan scheme) बना रही है। इसे जल्द ही लागू भी कर दिया जाएगा। इसका फायदा देशभर के अनेक लोगों को मिलेगा। 


सरकार का प्लान 9 लाख रुपये के लोन पर छूट देने का है। इस योजना के लागू होते ही अनेक लोगों की घर की चाह पूरी होगी। इसे योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) भी पिछले दिनों घोषणा कर चुके हैं। जल्द ही योजना के प्रोसेस को अब आगे बढ़ाया जाएगा।


खुद के घर का सपना होगा पूरा-


नई होम लोन सब्सिडी योजना (Housing Loan Subsidy Yojana) को शहरों में रह रहे निम्न आय वर्ग के अनेक लोगों के लिए शुरू करने पर सरकार की ओर से मंथन किया जा रहा है। 


होम लोन के ब्याज की सब्सिडी को घटाया-बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि यह शहरों में घरों की डिमांड के आंकड़ों पर निर्भर करेगी। यह पीएम अर्बन हाउसिंग स्कीम (PM urban housing scheme)शहरों में खुद का घर होने का सपना पूरा करेगी।

इतने रुपये होंगे योजना पर खर्च-


आगामी पांच साल में करीब 60,000 करोड़ रुपये शहरी लोगों को सस्ता होम लोन (govt scheme for urban peoples) प्रदान करने के लिए खर्च करने का सरकार का प्लान है। अनुमान है कि 25 लाख होम लोन लेकर इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। 


संभावना है कि आगामी कुछ माह बाद इस योजना को केंद्र सरकार (center govt scheme) द्वारा शुरू कर दिया जाए। इसे लेकर कोई निर्धारित तिथि अभी सामने नहीं आई है।


इन शहरी लोगों को मिलेगा फायदा-


जो लोग शहरों में किराए के मकानों, झुग्गी-झोपड़ियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे हैं, उनको इस योजना सीधा लाभ मिलेगा। इस योजना (center govt housing scheme) को लेकर पीएम स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर अपने भाषण में ऐलान भी कर चुके हैं। 
हालांकि सस्ते होम लोन की इस योजना (Cheapest Home Loan) को लेकर  प्रोसेस आगे नहीं बढ़ा है और न ही ऐलान के बाद कोई आधिकारिक घोषणा सरकार ने की है। 

यह भी है सरकार का प्लान -


इस योजना के तहत लोगों को 9 लाख रुपये तक की लोन राशि मिल सकती है। इस राशि पर 3 से लेकर 6.5 प्रतिशत तक सालाना ब्याज पर छूट (home loan subsidy scheme) दे सकती है। केंद्र सरकार की यह भी योजना है कि ब्याज पर यह सब्सिडी 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन पर दी जाए। 


ब्याज छूट को लाभार्थियों के खाते में सीधा जमा कराया जाएगा। सस्ते होम लोन (cheapest home loan scheme) की इस योजना को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है।