home page

UP के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, अब इतना बिजली बिल बकाया होने पर कट जाएगा कनेक्शन

UP Power Corporation - उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी और समय पर बिजली बिल नहीं भरने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने नया प्लान तैयार किया है। बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारी एक अप्रैल से बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं। जिसके तहत घर घर जाकर मीटर को बदला जाएगा। जिससे बिजली चोरी और बिजली बिल (electricity bill) समय पर नहीं भरने के मामलो पर रोक लग जाएगी। वहीं, जिन बिजली उपभोक्ताओं का इतना बिजली बिल बकाया है उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं- 

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो)। बिजली बकायादारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है।  दरअसल, बिजली का बिल समय पर नहीं भरने वाले और चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि अब पांच हजार बकाया होने पर भी कनेक्शन काट दिया जाएगा। गुरुवार को पूरे शहर में बकाएदारों से बकाया बिल वसूली का अभियान चलाया गया, जिसमें छाउछ व खीरी टाउन मिलाकर 30, गढ़ी क्षेत्र में 24, नई बस्ती इलाके में 13 व कलेक्ट्रेट उपकेंद्र क्षेत्र में 15 कनेक्शन काटे गए।

Income Tax Notice : सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा करते ही आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस, धारा 114B के तहत IT विभाग को देनी हेाती है जानकारी

अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर काफी समय से 14.69 लाख रुपये बकाया था। अभियान के दौरान 13.23 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई है। एक्सईएन ने बताया कि जिन उपभोग कहां पर बिजली बिल बकाया है उन्हें पहले ही नोटिस दी जा चुकी है, लेकिन वह बकाया राजस्व जमा नहीं कर रहे हैं। यह अभियान अब प्रतिदिन चलाया जाएगा।

यूपी में इतने दिन चलेगा ये बड़ा अभियान- 

उत्‍तर प्रदेश में बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारी घर-घर पहुंचेंगे। एक अप्रैल से प्रदेश में बड़ा अभियान चलेगा। घर-घर मीटर बदले जाएंगे। इनकी जगह पर स्‍मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह अभियान युद्ध स्‍तर पर चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्‍मार्ट मीटरों के लग जाने के बाद बिजली की चोरी पर काफी हद तक रोक लग जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्‍ताओं को अक्‍सर मिल जाने वाले गलत बिलों से भी राहत मिलेगी। उपभोक्‍ता जितने यूनिट बिजली का इस्‍तेमाल करेंगे उतने का ही भुगतान करेंगे। कुल मिलाकर बिजली इस्‍तेमाल और भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगी। 

यूपी में 2025 तक सभी उपभोक्‍ताओं के घर स्‍मार्ट मीटर (smart meter) लगा लेने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मैनेजमेंट ने टेंडर पाने वाली कंपनियों को निर्धारित समय तक यह काम पूरा करने का निर्देश दिया है। उत्‍तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि अगले महीने (मार्च-2024) के मध्‍य या एक अप्रैल से इसके लिए युद्धस्‍तर पर अभियान चलाया जाएगा।

अभियान के तहत 2.69 करोड़ उपभोक्ता मीटर, 15.26 लाख डीटी मीटर और करीब 20 हजार फीडर पर मीटर लगाए जाने हैं। टेंडर के जरिए चुनी गई कार्यदायी संस्‍थाओं से मीटर लगाने के एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इतनी बड़ी संख्या में स्मार्ट मीटर (smart meter) लगाने पर लगभग 18885 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

नौ हजार उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बने रीडर


बिजली रीडरों (power readers) के गलत बिल बनने के कारण गोरखपुर जोन के नौ हजार उपभोक्ता परेशान हैं। इसे लेकर चीफ इंजीनियर ने बिल जमा करने वाली कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही बिल को सही कराने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मीटर रीडर बिना मौके पर गए कभी ज्यादा तो कभी कम यूनिट फीड कर बिल बना दे रहे हैं। इसकी शिकायत गोरखपुर जोन के सभी खंडों से मिल रही है। मीटर रीडरों की लापरवाही से बनाए गए इन बिल को सही कराने के लिए उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।

Property Document : सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट है इंपॉर्टेंट

पिछले साल जोन में 11 हजार से ज्यादा गलत बिल बने थे। इसे लेकर शिकायत के बाद भी अधिकांश मामले ठीक नहीं हुए। मजबूरन सेटिंग के बल पर उपभोक्ताओं ने बिल सही कराया। गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर आशु कलिया ने बताया किमीटर रीडरों की गलती से नौ हजार उपभोक्ताओं के गलत बिल के मामले सामने आए हैं। बिल वसलूने वाली कंपनी के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।