home page

Bihar News : फोन पर ससुर करता था गंदी बात, कहता था बीवी बन कर रहो! फिर हुआ ये की...

Sasur bahu : अक्सर देखा जा रहा है कि रिश्तो की मर्यादा को खत्म करने के हर रोज नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। आप जानते ही हैं कि ससुर बहू का रिश्ता बाप बेटी जैसा होता है। लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं उसमें ससुर बहू के रिश्ते को चूर-चूर करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में ससुर अपनी बहू का कहता था की बीवी बनकर रहो। आइए नीचे खबर में जानते हैं क्या है पूरा मामला।
 | 
Bihar News : फोन पर ससुर करता था गंदी बात, कहता था बीवी बन कर रहो! फिर हुआ ये की...

HR Breaking News (ब्यूरो)। ससुर बहू के रिश्ते (sasur bahu relationship) को बर्बाद करने वाला एक नया मामला सामनें आया है। महिला थाने में बहादुरपुर की रहनेवाली एक महिला ने अपने ससुर पर अश्लील हरकरत करने और गंदा-गंदा वीडियो और मेसेज भेजने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आइए नीचे जानते है की क्या है पूरा मामला.....


'हमको बीवी बनकर रहने के लिए कहते थे'


दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि हमारी सास का निधन करीब चार साल पहले हो चुका है। इसके बाद ससुर ने हमारे पति पशुपति कुमार को कमाने के लिए बाहर भेज दिए हैं। यहां हमारे ससुर और ननद मिलकर हमें दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया करते हैं। इस बीच हमारे ससुर मालिश करने के लिए कहते थे। 


मालिश करने के दौरान कमरे का दरवाजा बंद कर मेरा हाथ पकड़ लेते और गंदी-गंदी बातें करते हुए हमारे साथ रिश्ते बनाने को कहते थे और हमेशा के लिए  हमको अपनी बीवी बनकर रहने के लिए कहते थे।


मायके गई तो मोबाइल पर भेजने लगा अश्लील वीडियो


महिला ने कहा कि ससुर के करतूत से तंग आकर वो पिछले दो साल से अपने मायके में रह रही हूं। अब फिर वो (ससुर) मेरे मोबाइल पर गंदा-गंदा वीडियो और मेसेज भेज रहे हैं। इसकी जानकारी जब भी मैं अपने पति को देती थी तो वो चुप रहने के लिए कहा करते थे। 

मामला जब घर में नही सुलझ सका तो गांव में इसको लेकर पंचायत कर सुलझाने का प्रयास भी किया जा चुका है। लेकिन ये मामला नहीं सुलझ सका। तब जाकर मैंने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दरभंगा के 'अश्लील' ससुर को भेजा गया जेल


इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना से महिला के मायके वाले काफी आक्रोशित है। मामले की जांच की जा रही है।