home page

NCR के इस शहर में चला बुलडोजर, 5 घंटे में तोड़ दिया सारा बाजार

NCR illegal occupation : अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्ती से काम कर रही है। आए दिन खबरें सुनने को मिलती है कि सरकार द्वारा कब्जा की गई प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई। हाल ही में एनसीआर के इस शहर में सरकार ने बाजार में कई दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया है। दिल्ली एनसीआर ( Delhi NCR Illegal occupation) में अवैध कब्जे पर बनाए गए मकान और दुकानों को कब्जाधारियों से मुक्त कराने के लिए ध्वस्त कर रही है। चलिए जानते हैं - 

 | 
NCR के इस शहर में चला बुलडोजर, 5 घंटे में तोड़ दिया सारा बाजार

HR Breaking News - (illegal occupation of property) प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जा होने की खबरें आए दिन ही सुनने को मिलती है और न जाने कितने ही केस हैं जो कॉर्ट में पेंडिंग हैं। लेकिन अब सरकार ने अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। हाल ही में  ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हरित क्षेत्र में 5 वर्षों से बाजार पर अवैध कब्जा कर रखा था, लेकिन शनिवार को प्राधिकरण की टीम ने बाजार को कब्जाधारियों से मुक्त करने के लिए दुकानों पर बुलडोजर चलाया। 

प्राधिकरण की टीम की यह कार्रवाई 4 घंटे तक चली। इस कार्रवाई में लगभग 24 दुकानें को बुलडोजर की सहायता से गिराया गया। हरित क्षेत्र की 1 लाख वर्गमीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। 

इस जगह पर कब्जा कर बनाया गया बाजार - 


ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West News) को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर सेक्टर-2 और 3 के पास हरित क्षेत्र में जमीन पर कब्जा कर कुछ कब्जाधारियों ने मार्केट बना ली थी। यह हरित क्षेत्र पतवाड़ी गांव के खसरा संख्या- 663, 668, 670, 725, 729, 730, 739, 740 और 741 आदि की जमीन पर स्थित है। ऐसे में आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते सरकार ने बड़ कदम उठाते हुए जमीन को अतिक्रमण (Illegal possession) से मुक्त करवा दिया है। वहीं, यह कार्रवाई अभी रूकी नहीं है। 

पहले से जारी किया गया था नोटिस - 

कुछ लोगों ने यहां पर अवैध रूप से ऑटोमोबाइल, एल्युमीनियम के सामान बनाने और पत्थर की दुकानें चला रहे थे। प्राधिकरण के अधिकारियों की ओर से पहले दुकानों को हटाने के नोटिस जारी किए गए थे , लेकिन इसके बावजूद भी कब्जाधारियों ने जमीन (illegal occupation of property) को खाली नहीं किया। परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह के नेतृत्व में उद्यान विभाग और भूलेख विभाग की टीम शनिवार सुबह मौके पर पहुंचकर कब्जाधारियों पर कार्रवाई शुरू की। 

भारी पुलिस बल के साथ हुई कार्रवाई - 

प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की वहीं मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान किसी की भी विरोध या कुछ और करने की जरूरत नहीं हुई। सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई के दौरान एडिशनल सीपी हृदेश कठेरिया, एसीपी वीर सिंह, एसीपी दीक्षा सिंह और एसीपी वर्णिका सिंह कोतवाली पुलिस व कमांडो मौजूद रहे। हरित क्षेत्र में अवैध कब्जे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।