केंद्रीय कर्मचारियों को DA बढ़ौतरी में अगली बार फिर तगड़ा झटका, AICPI के आकड़े हुए जारी
DA Update : केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते पर एक बार फिर झटका लगा है। पिछली छमाही में मात्र दो फीसदी डीए बढ़ने में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों ने जो खेल किया था, वह इस बार भी होता दिख रहा है। फिर से आंकड़ों ने कर्मचारियों को झटका दिया है।

HR Breaking News (DA Update) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में कम बढ़ौतरी से कर्मचारियों को झटका लगा था, अब एक बार फिर कर्मचारी झटका खा सकते हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के लिए जरूरी नए एआईसीपीआई के आंकड़े आए हैं।
हाल में हुई दो प्रतिशत की बढ़ौतरी
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में हाल ही में दो प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। जनवरी से जून 2025 तक के लिए महंगाई भत्ता केवल 2 प्रतिशत बढ़ा है। अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत तक पहुंच गया है। वहीं, अगला संशोधन अब अक्तूबर में होना है, जिसको लेकर कर्मचारियों की उम्मीद चार प्रतिशत की है, लेकिन आंकड़ों ने इसे झटका दे दिया है।
फरवरी का आंकड़ा आया सामने
ऑल इंडिया कंज्युमर प्राइज इंडेक्स (AICPI-IW) का फरवरी का आंकड़ा सामने आया है। इसमें फिर से गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में जुलाई 2025 की बढ़ौतरी पर असर पड़ सकता है। जनवरी 2025 की बढ़ौतरी में एआईसीपीआई के आंकड़े ने ही झोल किया था।
इसी के आधार पर कर्मचारियों महंगाई भत्ते (DA Hike) को तय किया जाता है। अगले चार महीनों के लिए कंज्युमर इंफ्लेशन में और नरमी आती है, तो कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कम हो सकती है।
0.4 अंक गिरा आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रम और रोजगार मंत्रालय के शिमला स्थित श्रम ब्यूरो ने आंकड़े जारी किए हैं। इनके अनुसार पता चला है कि फरवरी 2025 के लिए एआईसीपीआई का डेटा जनवरी 2025 में 143.2 अंकों से 0.4 अंक गिरकर 142.8 रह गया।
जुलाई में मिलेका कम महंगाई भत्ता
अब इन आंकड़ों ने कर्मचारियों को परेशान कर दिया है। जनवरी में झटका खा चुके कर्मचारियों को जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते पर झटका मिल सकता है। हालांकि इसकी घोषणा अक्टूबर 2025 में दिवाली के आसपास की जाएगी। 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम महंगाई भत्ते (DA Hike) का संशोधन हो सकता है। इसके बाद जनवरी 2026 में 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हो सकती हे।
2027 में भी जा सकता है 8वां वेतन आयोग
वहीं, मीडिया में खबरे हैं कि नया वेतन आयोग 2027 से पहले लागू नहीं होगा। ऐसे में हो सकता है कि 2026 में भी दो बार महंगाई भत्ता ही संशोधित किया जाए। यह अगर कम बढ़ा तो कर्मचारियों की नए वेतन आयोग में सैलरी को भी प्रभावित कर सकता है।
कर्मचारियों को इसलिए डीए जरूरी
केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दी जाती है। यह बढ़ती महंगाई के हिसाब से मिलता है। कर्मचारियों को इससे महंगाई से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसे एआईसीपीआई के आंकड़ों से काउंट किया जाता है।
हर साल दो बार संशोधित होता है डीए
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार संशोधन किया जाता है। पहला संशोधन जनवरी में तो दूसरा जुलाई में होता है। हालांकि इसकी घोषणा दो तीन महीने देरी से होती है और कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का (DA Hike) एरियर मिलता है।
जुलाई 2025 में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी भी बहुत मामूली हो सकती है। यह जनवरी 2025 से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर ही की जाएगी। जनवरी और फरवरी के रुझानों ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को झटका दिया है।