Chachi Bhatija Love Story: 44 साल की चाची के साथ यंग भतीजा मना रहा था सुहागरात, ऐन मौके पर आ पहुंचा चाचा
HR Breaking News (ब्यूरो)। बिहार के पूर्णिया जिला से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां जबरन 44 साल की चाची और 14 साल के नाबालिग किशोर की शादी कर दी गई। महिला के पति ने ही ग्रामीणों की मदद से दोनों का शादी करवाई। महिला के तीन बच्चे भी हैं। मामला 12 सितंबर का है लेकिन अब यह मामला उजागर हुआ है। रिश्तों को शर्मसार करने का यह मामला जिले के वनमनखी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।
ये भी पढ़ें : My Story: पति ने पत्नी की उसके प्रेमी के साथ करवा डाली शादी, बोला आज से ये ही तुम्हारा पिया
मामला उजागर होने के बाद स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। दरअसल चाची और भतीजे को पति ने आपत्तीजनक हालत में पकड़ लिया था। जिसके बाद पति ने जबरन दोनों की शादी करा दी। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद रहे। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पंजाब में काम करता है महिला का पति
ये भी पढ़ें : दामाद सास लव स्टोरी : सास को अपने दामाद से हुआ इश्क, फिर दोनों ने किया ये काम
जानकारी के अनुसार महिला का पति पंजाब में काम करता है। उसकी पत्नी और भतीजे के बीच अवैध संबंध की जानकारी गांव वालों ने ही महिला के पति को दी थी। जिसके बाद पति चुपके से गांव आ गया। फिर पत्नी और 14 साल के भतीजे को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। फिर ग्रामीणों की मदद से दोनों की शादी कराई गई। नाबालिग ने अपनी चाची के मांग में सिंदूर भी डाला।
शादी करने के बाद महिला ने नाबालिग के पैर भी छुए। बताया जा रहा है की दोनों के अवैध संबंध की जानकारी पूरे गांव के लोगों को थी। नाबालिग का परिवार भी इस बात को जनता था। फिर ग्रामीणों ने महिला के पति को फोन पर इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों के दवाब के कारण नाबालिग का परिवार कुछ नहीं कर पाया
ये भी पढ़ें : Affair: लड़की के घर थी शादी, साड़ी पहनकर पहुंचा प्रेमी, फिर जो हुआ...
पति ने जब अपनी पत्नी और भतीजे की कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो उसके घर के पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गांव वालों ने की महिला के पति पर दोनो की शादी कराने का दवाब डाला। फिर गांव में ही दोनों की शादी कराई गई। इस दौरान ग्रामीण लाठी और डंडा के साथ लैस थे।
ग्रामीणों के डर से महिला और नाबालिग ने शादी कर ली। इस दौरान नाबालिग का परिवार भी मौके पर मौजूद रहा लेकिन ग्रामीणों के डर से वे लोग इस शादी का विरोध नहीं कर पाए। मामला उजागर होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। महिला के पति समेत अन्य ग्रामीणों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
