Chanakya Niti : गंदगी में भी पड़ी है ये चीज तो उठाने में बिल्कुल न करें देरी, मिनटों में बना देगी धनवान

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वान, अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और मार्गदर्शक रहे हैं. उन्होंने मानव जीवन को लेकर कई सारी बातें अपने नीति शास्त्र में कही हैं. आचार्य चाणक्य की बातें वर्तमान समय में भी उतनी ही कारगर हैं, जितने पुराने समय में थीं.
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति-पत्नी हर रोज रात को करें ये काम, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता
जिन लोगों ने भी उनकी बातों का अनुसरण किया है, जीवन में कभी मात नहीं खाई और सफलता हासिल की. आचार्य चाणक्य के अनुसार, कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनको गंदगी में पड़े होने के बावजूद भी उठा लेना चाहिए, क्योंकि इनका मूल्य कभी कम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें : 600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई
कीमती वस्तु
आचार्य चाणक्य के अनुसार, गंदगी में पड़ी कोई कीमती चीज दिख जाए तो उसे उठा लेना चाहिए. जैसे कि गंदगी में सोना या हीरा पड़ा हो तो उसे उठा लेना चाहिए, क्योंकि ये चीजें किसी भी अवस्था में रखी या पड़ी हों, इनका मूल्य कभी कम नहीं होता है.
ये भी पढ़ें : Today Gold Bhav : हर रोज चढ़ रहा है सोना, हाईलेवल से ऊपर पहुंचे रेट
दृष्ट व्यक्ति और सांप
चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कहा है कि दृष्ट इंसान से हमेशा बचकर रहना चाहिए. जीवन में अगर दुष्ट व्यक्ति और सांप में से किसी एक को चुनने को मिलें तो सांप को चुनें. सांप खतरे में जानकर ही नुकसान पहुंचाता है, लेकिन दुष्ट व्यक्ति अपने स्वभाव के कारण हमेशा आपको कष्ट पहुंचाने के बारे में सोचता रहता है.
ये भी पढ़ें : Toll Tax New Rule : वाहन चालकों के लिए बड़ा अपडेट, टोल पर है इतनी मीटर की लाइन तो नहीं देना पड़ेगा कोई पैसा
गुणी कन्या
चाणक्य नीति के अनुसार, किसी दुष्ट परिवार में भी गुणी कन्या हो तो उसे घर की बहू बनाने में संकोच नहीं करना चाहिए, क्योंकि गुणी कन्या अपने संस्कार-व्यवहार से घर को स्वर्ग बना देती हैं.
ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश
अच्छाई
चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि हमेशा लोगों में बुराई नहीं देखनी चाहिए. जो इंसान बुराई में अच्छाई देखता है, वह इंसान जीवन में बुलंदियों पर पहुंच जाता है. ऐसे में जरूरी है कि लोगों की अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए.