home page

600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई

अगर आप भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस बैंक ने FD पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब 600 दिन वाली FD पर जबरदस्त ब्याज मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से- 

 | 
600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 600 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposits) स्कीम शुरू की है. ये स्कीम 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ 80 वर्ष के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए है.

ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश

पंजाब नेशनल बैंक इस एफडी पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.  इस स्कीम में एकमुश्त दो करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं. महंगे होते लोन के बीच सरकारी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को अधिक लाभ कमाने का मौका दिया है. 

ये भी पढ़ें : EPFO ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब चुकाना होगा इतना टैक्स


स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम

600 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा- 'हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास योजनाएं पेश करना है. हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेशकश करके खुश हैं. ताकि वे अपनी बचत पर अधिक कमा सकें.' 

ये भी पढ़ें : Toll Plaza : टोल टैक्स की नई नीति से वाहन चालकों को होगा बड़ा फायदा, नितिन गडकरी ने किया ऐलान


इंटरनेट बैंकिंग से उठा सकते हैं लाभ

उन्होंने कहा कि हमारे मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. PNB ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा- 'जब ब्याज दरें इतनी ऊंची हों तो बचत अपने आप फ्लाई  करेगी. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश

कितना है फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज?

26 अक्टूबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मेच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है. ये आम लोगों के  के लिए 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.

ये भी पढ़ें : EPFO ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब चुकाना होगा इतना टैक्स

600 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर पंजाब नेशनल बैंक लोगों को आमतौर पर अधिकतम 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज देता है.

कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल

ये भी पढ़ें : Toll Plaza : टोल टैक्स की नई नीति से वाहन चालकों को होगा बड़ा फायदा, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

बैंक की 600 दिनों की घरेलू फिक्स्ड डिपोजिट (कॉलेबल ) पर 7 प्रतिशत ब्याज दर और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट वे होते हैं, जिनमें समय से पहले  निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है.
 

News Hub