home page

Cheapest Market Rajasthan : महिलाओं के लिए बेहद खास है जयपुर की ये मार्केट, यहां बेहद सस्ते में मिलता है सामान, दूर दूर से खरीदने आते हैं लोग

Cheapest Market Rajasthan : महिलाओं की शॉपिंग के लिए ये बाजार एक अच्छा विकल्प है। यहां शॉपिंग के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यहां सामान भी बहुत सस्ता मिलता है। 

 | 
Cheapest Market Rajasthan : महिलाओं के लिए बेहद खास है जयपुर की ये मार्केट, यहां बेहद सस्ते में मिलता है सामान, दूर दूर से खरीदने आते हैं लोग

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो) : शॉपिंग (Shopping) करना किसे पसंद नहीं, पर उसके लिए वैसा बाजार भी होना चाहिए जहां झट से आपको हर चीज पंसद आ जाए और वो भी आपके बजट में. जयपुर के एमआई रोड पर भी ऐसे कई बाजार हैं, जो उपर लिखी गई बातों की तरह ही हैं. यहां सांगानेरी गेट पर स्थित बापू बाजार कपड़ों की शॉपिंग के लिए शानदार डेस्टिनेशन (destination) है.


बापू बाजार जयपुर (Jaipur) के बेहतरीन बाजारों में से एक है और यह बाजार राजस्थानी चीजों के लिए भी काफी प्रसिद्ध है. खास कर महिलाओं के लिए, यहां कपड़े खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ती है. जयपुर (Jaipur news) घूमने आने वाला हर व्यक्ति यहां से शापिंग (Shopping) जरूर करता है. यह मार्केट काफी बड़ी है. यहां आपको लाइन से काफी सारी दुकानें देखने को मिलेंगी, दोनों तरफ कपड़े ही कपड़े आपको देखने को मिलेंगे. यह बाजार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है.

ये भी जानें : रात के 11 बजे के बाद रंगीन हो जाती हैं Delhi की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते हैं लोग

खास है बापू बाजार(Bapu Bazaar)


बापू बाजार (Bapu Bazaar) में आपको वैसे तो कई सारी महिलाओं से संबंधित सामग्री मिल जाएगी. जैसे जूतियां, बैग, ज्वैलरी, राजस्थानी फेमस ओढ़नी, बच्चों के कपड़े आदि, यह मार्केट सीजन के हिसाब से चलती है. आपको सीजन या त्योहार के हिसाब से कपड़े यहां मिल जाएंगे. अगर आप भी जयपुर घूमने जा रहे हैं तो एक बार इस मार्केट में जरूर आइए.

ये भी पढ़ें : Supreme Court ने ख़ारिज कर दी INDIA नाम हटाने वाली याचिका, बताया ये कानून


यहां खरीदें त्योहारी सीजन के कपड़े


यहां मशहूर बानी साड़ियां, डाई साड़ी, लहरिया, गोटेदार ओढ़नी, सांगानेरी प्रिंट से लेकर बाटिक प्रिंट तक के पैटर्न के कपड़े मिलते हैं. दुपट्टों और साड़ियों पर जयपुरी कढ़ाई के अलावा यहां पल्ले का काम और गोटा-पट्टी की भी काफी वैरायटी आपको देखने को मिल जाएंगी. राजस्थान की फेमस चुनरिया, ओढ़नी आपको इस बाजार में मिल जाएंगी.
 

News Hub