home page

Cheese Rates Hike : पनीर के रेट में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए 1 किलो के नए रेट

Cheese Rates Hike : टमाटर और मिर्च के बाद अब महंगाई का रंग पनीर पर चढ़ा है। पनीर के रेट में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। आइए नीचे खबर में जाने एक किलो पनीर के ताजा रेट...

 | 
Cheese Rates Hike : पनीर के रेट में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए 1 किलो के नए रेट

HR Breaking News, Digital Desk- Paneer Price Hike: टमाटर के बाद अब पनीर पर महंगाई का रंग चढ़ा है. गाय का दूध (Cow Milk) और संबंधित दुग्ध उत्पाद बेचने वाले कामधेनु हितकारी मंच (Kamdhenu Hitkari Manch) ने पनीर (Paneer) की कीमत 25 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है. 4 जुलाई से उपभोक्ताओं को कामधेनु पनीर के लिए 400 रुपये प्रति किलो चुकाने होंगे और 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 5 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 80 रुपये में मिलेगा.

रोजाना 40,000 लीटर दूध की बिक्री-
कामधेनु हितकारी मंच के अध्यक्ष नानक सिंह ने कहा कि संगठन ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए और घाटे को कम करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह मंच प्रतिदिन लगभग 40,000 लीटर दूध बेचता है.

यह बढ़ोतरी पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए की गई है. उन्होंने बताया कि इस संस्था से 6,000 परिवार जुड़े हैं, जिनका भरण-पोषण दूध और पनीर से होता है.

यहां होती है दूध, पनीर की बिक्री-
कामधेनु संस्था बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला और चंडीगढ़ क्षेत्र में दूध, दही और पनीर की आपूर्ति करती है. इससे पहले फरवरी में कामधेनु हितकारी मंच (Kamdhenu Hitkari Manch) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

टमाटर हुआ लाल-
बारिश के कारण प्रमुख उत्पादक केंद्रों से सप्लाई बाधित होने की वजह से टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र में टमाटर की खुदरा कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई.

News Hub