home page

CIBIL Score : एक बार खराब होने पर कितने साल में ठीक होता है सिबिल सकोर, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

CIBIL Score Update : फाइनेंशियल इमरजेंसी में लोग लोन लेने का फैसला लेते हैं, लेकिन कई बार लोन लेने के बाद कई कारणों से उसे चुका नहीं पाते। इसका सीधा असर सिबिल सकोर पर पड़ता है और यह खराब हो जाता है। कई बार तो यह माइनस में चला जाता है। ऐसे में एक बार सिबिल सकोर खराब होने पर उसे सुधारने (CIBIL Score) में भी समय लगता है। इसके बाद ही आपके लिए फिर से लोन लेना आसान होगा। आइये जानते हैं एक बार सिबिल सकोर बिगड़ने पर कितने दिन में ठीक होता है।

 | 
CIBIL Score Update : एक बार खराब होने पर कितने साल में ठीक होता है सिबिल सकोर, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात

Hr Breaking News (improve cibil score) : किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बैंक की ओर से सबसे पहले सिबिल सकोर को देखा जाता है। अगर आपका सिबिल सकोर खराब (CIBIL Score) है या माइनस में है, तो बैंक आपको लोन देने में संकोच करते हैं, क्योंकि इसका मतलब है कि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सही नहीं है। 


यह सिबिल सकोर या क्रेडिट सकोर (credit score) कई कारणों से खराब हो जाता है। ऐसी स्थिति में ग्राहक की ओर से लोन की रीपेमेंट को लेकर भी बैंक रिस्की मानते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि सिबिल स्काेर को सही रखना चाहिए ताकि लोन लेने में आसानी रहे। अब सवाल यह है इसे कैसे ठीक किया जाए और इसे ठीक करने में कितना समय लगेगा? खबर में जानिये इस सवाल का जवाब व सिबिल सकोर सुधारने (CIBIL Score Update) का समाधान।

 

ये हैं CIBIL Score की अलग-अलग स्थिति

 

सिबिल स्कोर के हिसाब से आपकी क्रेडिट स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर स्कोर 300 से 550 के बीच है, तो इसे खराब (cibil score khrab) माना जाता है। 
550 से 650 के बीच का स्कोर औसत होता है, जो कि ठीक-ठाक स्थिति को दर्शाता है। 650 से 750 के बीच का स्कोर अच्छा होता है, जबकि 750 से 900 के बीच का स्कोर बहुत अच्छा (acha cibil score kitna hota hai) माना जाता है, जो एक मजबूत क्रेडिट हिस्ट्री को दिखाता है।

 

CIBIL Score बिगड़ने के कारण

 

सिबिल सकोर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे, लोन की ईएमआई समय पर न चुकाना, लोन सेटल करना, लोन में डिफॉल्ट करना, क्रेडिट कार्ड (credit card rules) का बिल समय पर न भरना, या क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करना। इसके अलावा, अगर आपने जॉइंट लोन लिया है या किसी का लोन गारंटर हैं, और आपके जॉइंट लोन पार्टनर या गारंटीड लोन लेने वाले ने गलती की, तो इसका असर भी आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है। इस तरह के वित्तीय गलतियां आपके क्रेडिट स्कोर (how to improve credit score) को खराब कर सकती हैं।
 

CIBIL Score सुधारने के तरीके

 

अगर आपको अपने सिबिल सकोर (CIBIL Score) की चिंता है तो कभी जरूरत से ज्यादा लोन नहीं लेना चाहिए। अगर आपने लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई समय पर चुकानी चाहिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा खर्च न करें और बिल समय पर चुका दें। सिबिल स्कोर को मेंटेन (how to maintain cibil score) रखने के लिए अनसिक्योर लोन बार-बार न लें। पुराने लोन चुकाकर उन्हें बंद करवा लें। 


अगर आपने लोन सेटल किया है, तो उसे जल्दी से बंद करें। लोन गारंटर (loan guarantor) बनने से पहले सोच-समझकर फैसला लें और जॉइंट लोन भी ध्यान से लें। अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करें और किसी भी गलती को तुरंत ठीक करवाएं। इससे आपको भविष्य में लोन लेने में समस्या नहीं होगी।

 

इतना समय लगता है CIBIL Score सुधारने में

 

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो इसे सुधारने में आमतौर पर लंबा समय लगता है। यह एक दिन का काम नहीं है और इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। सुधार की प्रक्रिया धीरे-धीरे होती है, और इसमें 1 साल का समय (cibil score kine time me thik hota h) भी लग सकता है। हालांकि बैंक से क्रेडिट कार्ड आदि के सभी वित्तीय लेन-देन ठीक रखते हुए इसे छह माह में भी सुधारा जा सकता है। अगर स्कोर बहुत ही कम है, तो इसे सुधारने में और भी समय लग सकता है। 

 

इन दो तरीकों से सुधर सकता है सिबिल स्कोर

 

सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए आपके पास दो तरीके (tips to improve cibil score) हैं। पहला, आप बैंक से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और उसका सही तरीके से उपयोग करें, समय पर भुगतान करें। क्रेडिट कार्ड से जुड़ नियमों अनुसार सही वित्तीय लेन देन रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा करने पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री सुधरेगी और कुछ हफ्तों में आपका स्कोर (cibil score improving) बेहतर हो सकता है।


 

FD करवाकर ऐसे सुधारें CIBIL Score


सिबिल स्कोर सुधारने का दूसरा तरीका यह है कि आप बैंक में छोटी एफडी (FD) करवाएं और उसके बदले ओवरड्राफ्ट लोन लें। इससे भी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री शुरू होगी। इस लोन की ईएमआई और इसे चुकाने के प्रति आप सजग रहें व सही तरीके से लेन-देन रखें। इससे धीरे-धीरे आपका सिबिल स्कोर सुधार (cibil score kaise sudhrega) सकता है।