Haryana से उत्तर प्रदेश के लिए एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू, 1350 करोड़ रुपये होंगे खर्च
New expressway : हरियाणा और उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होने वाली है। दरअसल, सरकार ने इन दो बड़े राज्यों के बीच नये एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे को 1350 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। इसे आधुनिक तकनीक से डेवलप किया जाएगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं -
HR Breaking News - (Haryana New expressway)। हरियाणा के पलवल से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होने वाला है। नए एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की देख-रेख में बन रहा है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, NHAI ने पलवल-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Palwal-Aligarh Greenfield Expressway) के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
सफर होगा आसान और तेज -
इस बड़ी परियोना के तहत यूपी में सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। वहीं, हरियाणा सीमा में सड़क निर्माण के बीच आ रहे पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई है। सड़क निर्माण के बाद यमुना पर प्रस्तावित नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा। एक्सप्रेसवे (New Expressway) के निर्माण से पलवल से जेवर एयरपोर्ट और नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) तक सफर आसान और तेज हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यह दूरी केवल आधे घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस एक्सप्रेसवे से लाखों लोगों को लाभ होगा।
कई सालों से बेहद खराब हालत में 72KM रोड -
पलवल से अलीगढ़ के बीच लगभग 72KM लंबा मार्ग बीते कई सालों से बेहद खराब हालत है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इस रोड पर कहीं भी स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। रात के अंधेरे में सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसे लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से सुधार की मांग कर चुके हैं। इस समय को दूर करने के लिए अब NHAI ने 4 लेन की सड़क को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नया रोड बनाने के लिए की जा रही पेड़ों की कटाई -
हरियाणा (Harayan News) के पलवल सीमा के अंतर्गत आने वाले गांव रहीमपुर में सड़क किनारे पेड़ों की कटाई जा रही है। वहीं यूपी सीमा में स्थित अलीगढ़-टप्पल रोड को जुप्पा गांव के समीप सड़क पर मिट्टी डालने, समतलीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सड़क निर्माण के बीच आ रहे अवैध निर्माणों को हटाने की भी तैयारी की जा रही है।
1 साल में यहां बनकर तैयार हो जाएगा बाइपास -
इस परियोजना में सबसे पहले खैर के बाहरी क्षेत्र में बाईपास (New Bypass) का निर्माण किया जा रहा है। गांव जप्पा और रहीमपुर के अलावा ऐंचना, उदयगढ़ी, लक्ष्मणगढ़ी और बांकनेर गांवों के पास निर्माण कार्य तेजी पर है। लक्ष्मणगढ़ी में कट का निर्माण भी शुरू हो चुका है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 1 साल में सबसे पहले इस बाइपास को तैयार किया जाएगा। इसके बनने से कस्बों में लगने वाले टैफिक जाम से लोगों छुटकारा मिलेगा।
एक्सप्रेसवे पर 1350 करोड़ आएगा खर्चा -
NHAI के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परियोजना पर लगभग 1350 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें करीब 700 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए खर्च होंगे, जबकि शेष राशि निर्माण कार्य पर लगाई जाएगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने की जिम्मेदारी हरियाणा की सीडीएस कंपनी (Haryana CDS Company) को सौंपी गई है। बता दें कि 6 महीने पहले इस एक्सप्रेसवे पर कार्य शुरू हो गया था। इसके बनने से अलीगढ़ से पलवल, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बीच संपर्क और सुगम होगा। अलीगढ़, दिल्ली, नोएडा, NCR, गुरुग्राम और हरियाणा के अन्य शहरों तक आवागमन आसान हो जाएगा। अनुमान है कि प्रतिदिन करीब एक लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
