DA Arrear: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएगा 18 महीने का बकाया डीए एरियर, इस दिन मिलेगा पैसा
DA Arrear : कर्मचारियों के लिए टैक्स में छूट और 8वां वेतन आयोग की मंजूरी के बाद एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2025 का महंगाई भत्ता (DA Arrear) भी लगभग कन्फर्म हो गया है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता (dearness allowance) 3 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 56 प्रतिशत पर जाएगा। वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 माह के बकाया डीए एरियर पर भी अपडेट आ गया है।

HR Breaking News (DA Arrear update) : केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से अधिक सेवारत और सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। फिलहाल कर्मचारियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA Arrear) मिल रहा है।
कुछ समय बाद ही महंगाई भत्ता की दर (dearness allowance rate) 3 प्रतिशत बढ़ौतरी के साथ 53 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। होली के मौके पर सरकार की और से संभावित डीए (DA) बढ़ौतरी का ऐलान किया जा सकता है। इसी के साथ 18 माह के डीए पर भी अपडेट आ रहा है।
महंगाई भत्ते के रूके 34,402 करोड़ रुपये
देश-दुनिया में कोरोना के दौरान आर्थिक संकटों का भी सामना करना पड़ा। सरकारों पर भी इसका असर पड़ा। इसकी वजह से आर्थिक स्थिति को देखते हुए जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक डीए (DA Arrear) के 34,402 करोड़ रुपये रूके गए। वहीं, कर्मचारी लगातार इस डीए (DA hike) की एरियर के रूप में मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए 18 माह का बकाया डीए बड़ी आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
कब मिलेगा बकाया DA
केंद्र सरकार (Central government) ने जिस प्रकार से बजट में घोषणाओं की झड़ी लगाई है, उसने एक बार फिर कर्मचारी वर्ग की उम्मीदों को बल दिया है। केंद्र सरकार ने जिस प्रकार के सैलरीड पर्सन को 12 लाख 75 हजार रुपये तक इनकम टैक्स फ्री (Income tax) और 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) की मंजूरी की सौगात दी है, उसी प्रकार बकाया डीए की घोषणा होने की भी अब उम्मीद जग गई है।
हो सकता है कि होली के बार जनवरी 2025 के डीए की घोषणा के दौरान ही 18 माह के बकाया डीए (DA Arrear) पर कोई बड़ा अपडेट आ जाए। कर्मचारियों को उम्मीद है कि कर्मचारियों को सरकार नए साल में एक और बड़ा तोहफा 18 माह के बकाया डीए के रूप में दे सकती है।
तीन किस्त में बकाया डीए
कर्मचारियों की मांग के बाद भी सरकार ने बकाया डीए देने से पहले मना कर दिया था, लेकिन कर्मचारी लगातार मांग उठा रहे हैं। कर्मचारी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि उनके बकाया डीए (DA Arrear update) को तीन किस्त में खाते में डाला जा सकता है। जिससे सरकार पर भी एकसाथ बोझ नहीं पड़ेगा।
60 प्रतिशत होगा महंगाई भत्ता
8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, फिलहाल कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए (DA) मिल रहा है। वहीं, नवंबर तक के एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता जनवरी 2025 में तीन प्रतिशत बढ़कर (DA Hike) 56 प्रतिशत हो सकता है। वहीं, 8वां वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 में लागू होंगी, उससे पहले डीए बढ़कर 60 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद है।