DA arrears : कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया डीए पर सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन एरियर सहित मिलेगा पैसा,
18 month DA arrears : डीए हर कर्मचारी को महंगाई से लड़ने में सामर्थ्य प्रदान करता है और यह वेतन की तरह ही अहम होता है। इसीलिए कर्मचारी इसका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। पिछले कई दिनों से केंद्रीय कर्मचारी (central employees) 18 माह के बकाया महंगाई भत्ते और एरियर का इंतजार कर रहे थे। अब इस पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आइये जानते हैं इस बकाया डीए (DA Update news) की राशि कब तक कर्मचारियों के खाते में आ जाएगी।
HR Breaking News : (DA update)। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का का कई दिनों से 18 माह का डीए (dearness allowance) रुका हुआ था। इसका कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार था और लगातार सरकार से इसे दिए जाने की मांग की जा रही थी। अब जाकर इस पर सरकार ने फैसला लिया है।
अब कर्मचारियों में सरकार के इस फैसले के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा चर्चा तो इसी बात की हो रही है कि इस बकाया डीए (DA update) की राशि कब तक उनके खाते में आएगी। खबर में जानिये इस बारे में विस्तार से।
इस दिन खाते में आ जाएगा बकाया महंगाई भत्ते का पैसा-
केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार (govt decision on pending DA) से अब काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि इस साल के अंत तक उनकी 18 माह की बकाया डीए (18 month DA arrears) राशि एरियर सहित खाते में आ जाएगी। कोरोना काल में जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक की डीए राशि सरकार की ओर से रोक ली गई थी। तब से कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं।
यह लिया है सरकार ने फैसला-
18 माह के बकाया डीए (DA latest news) को लेकर अपडेट आया है। सरकार ने इस पर अपना फैसला पहले ही साझा कर दिया था। सरकार यह डीए (DA latest news) राशि रोके जाने का कारण बताते हुए इसे देने से मना कर चुकी है।
यह बताया सरकार ने कारण-
सरकार के अनुसार कोरोना काल में यह डीए राशि (corona DA update) आर्थिक कारणों के चलते रोक ली गई थी। सरकार का काफी सारा बजट तक स्वास्थ्य सुविधाओं में लग गया था और अर्थव्यवस्था प्रभावित हो गई थी। इसके बावजूद कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार इस बकाया डीए (18 month DA update) राशि को जरूर देगी।
कर्मचारी संगठनों ने उठाई यह मांग -
कोरोना काल में रोकी गई यह डीए राशि देने की कई कर्मचारी संगठन सरकार से मांग कर चुके हैं। सरकार के सामने यह सुझाव भी रखा जा चुका है कि 18 माह के बकाया डीए (DA Arrear update) को तीन किस्तों में खाते में दिया जा सकता है। इससे सरकार के राजस्व पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। अब फिर कर्मचारी आर्थिक सहारा देने की मांग करते हुए सरकार से यह बकाया डीए राशि (central employees DA) देने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की ओर से पीएम मोदी को बकाया पैसा जारी करने के लिए पत्र भी लिखा गया है।
